Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अबुझमाड़ के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

अबुझमाड़ के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर

नई दिल्ली। Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां अबुझमाड़ में सुरक्षाबलों तथा नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी-एसटीएफ के जवानों ने अबुझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों को कई ओर से घेर लिया है। ऐसी खबर है कि मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। जवानों […]

Advertisement
sukma naxalite attack
  • April 30, 2024 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां अबुझमाड़ में सुरक्षाबलों तथा नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी-एसटीएफ के जवानों ने अबुझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों को कई ओर से घेर लिया है। ऐसी खबर है कि मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। जवानों ने अभी तक 2 महिलाओं समेत 7 माओवादी कैडर के शवों को बरामद कर लिया है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने कहा कि मौके से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली है। इलाके में सर्चिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये मुठभेड़ नारायणपुर/कांकेर सीमावर्ती इलाके में अबुझमाड़ के टेकमेटा तथा काकूर के मध्य जंगल में हो रही है।

कांकेर में हुई थी कार्रवाई

वहीं कांकेर नक्सली मुठभेड़ पर आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। डीआरजी और बीएसएफ की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर 29 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिए। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। वहीं नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम चल रहा है।

दरअसल मंगलवार को कांकेर में पुलिस फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 29 नक्सली ढेर हो गए थे। मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया था जिस पर 25 लाख का इनाम रखा गया था। वहीं मारी गई दो महिला नक्सली ललिता और मांडवी पर भी 25-25 लाख का इनाम घोषित था। बता दें कि शंकर राव, ललिता और मांडवी डीवीसी रैंक के लीडर थे।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

ममता बनर्जी का अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार, कहा- CPM और कांग्रेस बीजेपी की 2 आंखें

Advertisement