राजस्थान कैबिनेट ने दी मंजूरी, पटवारी-क्लर्क-वीडीओ का एक ही होगा पेपर

जयपुर: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के लिए सरकार ने नए नियम तय कर दिए गए हैं। राज्य में अब पटवारी, क्लर्क, वीडीओ जैसे पदों पर एक ही परीक्षा से सलेक्शन होगा। एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट से मेरिट के आधार पर इन पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में इसपर […]

Advertisement
राजस्थान कैबिनेट ने दी मंजूरी, पटवारी-क्लर्क-वीडीओ का एक ही होगा पेपर

Girish Chandra

  • May 11, 2022 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर: राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के लिए सरकार ने नए नियम तय कर दिए गए हैं। राज्य में अब पटवारी, क्लर्क, वीडीओ जैसे पदों पर एक ही परीक्षा से सलेक्शन होगा। एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट से मेरिट के आधार पर इन पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में इसपर फैसला ले लिया गया है। कैबिनेट बैठक में राज्य के सीएम अशोक गहलोत भी शामिल रहे। अब राजस्थान में एसएससी की तर्ज पर समान पात्रता परीक्षा होगी।

बैठक में फैसला लिया गया है कि अब एक जैसी पात्रता वाली अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक ही पात्रता परीक्षा होगी। ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, मंत्रालयिक कर्मचारी की भर्ती के लिए अब एक ही समान परीक्षा होगी। अब इसी एक परीक्षा से इन सभी पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम, 2022 बनाने को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है।

आरएएएस को छोड़ सीधी भर्ती में इंटरव्यू का प्रावधान खत्म

कैबिनेट में कुछ सीधी भर्ती परीक्षाओं में इंटरव्यू पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया हैं. अब इंटरव्यू के नंबर का वेटेज 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा। आरएएस और सब-ऑर्डिनेट सेवा को छोड़ बाकी में इंटरव्यू को खत्म करने का फैसला किया गया है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम 1999 (आरएएस भर्ती) और कुछ सेवा नियमों को छोड़कर सभी सेवा नियमों में इंटरव्यू का प्रावधान हटाने का फैसला किया है।

बैठक में लिए कई अहम फैसले

कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। इसमें सोलर प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों को जमीन देने का भी फैसला लिया गया है। जैसलमेर जिले में 6000 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर 2000 मेगावाट सोलर पार्क बनेगा। यह सोलर पार्क राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और अडानी ग्रुप के जॉइंट वेंचर में बनी कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड बना रहा है।

वहीं बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने फैसला करते हुए पैरालिंपिक पदक विजेताओं को भी बड़ा तोहफा दिया है। फैसले के अनुसार राजस्थान के निवासी पैरालिंपिक पदक विजेताओं को भी इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में निःशुल्क 25 बीघा भूमि का आवंटन हो सकेगा। इसकी बजट में घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement