बीजेपी की हार पर जमकर मजे ले रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स, लिखा- इसी दिन के लिए SC ने इच्छा मृत्यु की इजाजत दी थी

फूलपुर, अररिया, गोरखपुर सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया ने पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पूरी पार्टी को जमकर ट्रोल किया. यूजर्स ने मजेदार पोस्ट कर मजे लिए तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है.

Advertisement
बीजेपी की हार पर जमकर मजे ले रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स, लिखा- इसी दिन के लिए SC ने इच्छा मृत्यु की इजाजत दी थी

Aanchal Pandey

  • March 14, 2018 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः फूलपुर गोरखपुर और अररिया में बीजेपी मिली हार के बाद विपक्षी पार्टियों ने तो हमला बोलना शुरू कर दिया है साथ ही लोग भी सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीकों से बीजेपी की हार पर मजे ले रहे हैं. ट्वीटर से लेकर फेसबुक और दूसरी सोशम मीडिया प्लेटफार्म्स पर जनता खूब मजे ले रही है.

कुछ ऐसा ही लिखा एक फेसबुक यूजर रामप्रवेश राजक ने उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद लिखा कि इसी दिन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ने इच्छा मृत्यु की इजाजत दी थी. भाई नाम के ट्वीटर हैंडल ने अमित शाह की फोटो पोस्ट की जिसमें उन्हें इस तरह से दर्शाया गया है जैसे वह कह रहे हों मैं दो विधायक लेकर सरकार बना रहा हूं तुम सब मिलकर दो सीट नहीं जीत सकते.

पी के धरवाल नाम के एक ट्वीटर यूजर ने भी पीएम मोदी की एक फोटो पोस्ट कर बीजेपी को ट्रोल किया फोटो पर लिखा है कि गोरखपुर फर्स्ट स्मार्ट सिटी ऑफ इंडिया. एटीएम नाम के एक ट्वीटर यूजर ने योगी को ऑक्सीजन लगी हुए कार्टून के जरिए बीजेपी को ट्रोल किया.

यह भी पढ़ें- फूलपुर-गोरखपुर जीत के बाद अखिलेश यादव बोले- यूपी उपचुनाव में जीता का बड़ा राजनीतिक संदेश निकलता है

उपचुनाव परिणामों पर बोले राहुल गांधी- BJP के खिलाफ जनता में गुस्सा, गैर भाजपाई उम्मीदवारों को मिल रहे वोट

 

Tags

Advertisement