फूलपुर, अररिया, गोरखपुर सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया ने पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत पूरी पार्टी को जमकर ट्रोल किया. यूजर्स ने मजेदार पोस्ट कर मजे लिए तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
नई दिल्लीः फूलपुर गोरखपुर और अररिया में बीजेपी मिली हार के बाद विपक्षी पार्टियों ने तो हमला बोलना शुरू कर दिया है साथ ही लोग भी सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी को ट्रोल कर रहे हैं. लोग अपने-अपने तरीकों से बीजेपी की हार पर मजे ले रहे हैं. ट्वीटर से लेकर फेसबुक और दूसरी सोशम मीडिया प्लेटफार्म्स पर जनता खूब मजे ले रही है.
कुछ ऐसा ही लिखा एक फेसबुक यूजर रामप्रवेश राजक ने उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद लिखा कि इसी दिन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ने इच्छा मृत्यु की इजाजत दी थी. भाई नाम के ट्वीटर हैंडल ने अमित शाह की फोटो पोस्ट की जिसमें उन्हें इस तरह से दर्शाया गया है जैसे वह कह रहे हों मैं दो विधायक लेकर सरकार बना रहा हूं तुम सब मिलकर दो सीट नहीं जीत सकते.
Meanwhile Amit Shah….
Main 2 MLA lekr government bna rha hun aur tum sab milkar 2 seat nhi jit skte.
😂😂😂😂😂#PhulpurByPoll #GorakhpurBypoll #Phulpur #Gorakhpur pic.twitter.com/AsqH2Ld9Lr— ट्रंपानुजन् (@Trumpanujan) March 14, 2018
#GorakhpurByPoll
People of Gorakhpur first Smart City of India 🇮🇳
Asking 👇To Modi pic.twitter.com/5e1gJkz8fn— Er ROHIT DAHARWAL (@DaharwalK) March 14, 2018
It measured 7.0 on the Richter Scale. #GorakhpurBypoll pic.twitter.com/Gf3q5ywKVD
— Aravinda Tegginamath (@ArvndTegginmath) March 14, 2018
BJP supporters in morning V/s BJP supporters after counting#GorakhpurBypoll #GorakhpurByPollResult pic.twitter.com/YMtLhc3uQd
— उपासना (@i_upasana) March 14, 2018
पी के धरवाल नाम के एक ट्वीटर यूजर ने भी पीएम मोदी की एक फोटो पोस्ट कर बीजेपी को ट्रोल किया फोटो पर लिखा है कि गोरखपुर फर्स्ट स्मार्ट सिटी ऑफ इंडिया. एटीएम नाम के एक ट्वीटर यूजर ने योगी को ऑक्सीजन लगी हुए कार्टून के जरिए बीजेपी को ट्रोल किया.
यह भी पढ़ें- फूलपुर-गोरखपुर जीत के बाद अखिलेश यादव बोले- यूपी उपचुनाव में जीता का बड़ा राजनीतिक संदेश निकलता है