तेलंगाना दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि यहां एक ही परिवार शासन करता है. राहुल के इस बयान पर ट्वीटर यूजर्स ने खूब मजे लिए. एक ने लिखा परिवारवाद की बात कर कौन रहा है तो दूसरे ने लिखा कि जब किसी पर एक उंगली उठाने का मतलब तीन उंगली अपनी तरफ भी होना. इस खबर में पढ़िए कुछ और ऐसे ट्वीट...
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार की राजधानी बताते हुए टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्रीय समिति) कहा कि राज्य की सरकार एक ही परिवार चला रहा है. सेरिलिंगमपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम को राफेल डील पर बहस की चुनौती दी थी. राहुल गांधी ने सीएम चंद्रशेखर राव के परिवार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि आज तेलंगाना भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है. हर जगह किसी न किसी की जमीन छीनी जा रही है. यहां एक परिवार ही सरकार चला रही है. लाभ सिर्फ एक परिवार के लिए है. राहुल गांधी के इस बयान पर ट्वीटर पर लोगों ने लोगों ने उनके मजे लिए.
राहुल गांधी गांधी के परिवार वाले बयान पर एक यूजर लिखा कि अगर आप एर परिवार की बात करते हैं तो नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बारे में क्या कहेंगे. यूजर ने लिखा कि अगर आप एक उंगली किसी की तरफ करते हैं तो तीन उंगली आपकी तरफ भी उठती हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोई तो पप्पू को आईना दिखाओ.
बता दें कि राहुुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये तेलंगाना का पहला दौरा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और चंद्रशेखर राव का लोगों से लंबे-लंबे वादे करने का तरीका एक ही है. राहुल के बयान पर एक ने लिखा कि परिवार की बात कर कौन रहा है. इसी तरह लोगों ने राहुल के इस बयान पर खूब मजे लिए. देखे कुछ मजेदार ट्वीट्स…
Koi to Pappu ko Aaina dikhao 😂 👇 pic.twitter.com/k5TotsgExN
— sanjay jha 🇮🇳 (@sanjayj64920312) August 14, 2018
Great joke that Raul Vinchi grandson of Feroz Khan talking about family rule in Telangana. He himself is a product of family rule. Does he have moral right to speak on this? Utter nonsense!
— दिलिप परब (@DilipParab) August 14, 2018
गलत ये सभी अलग अलग खानदान के थे
एक पंडित था
एक खान था
एक गांधी था
और अब एक पप्पू है…
😂😂— 🇮🇳🇮🇳 अभिषेक सिंह भदौरिया🚩🚩 (@Abhi_Bhadawar) August 14, 2018
https://twitter.com/2004Raman/status/1029252110750294016
Rahul talking about Family rule.. pic.twitter.com/eap8AUnJwa
— 𝐒𝐚𝐟𝐟𝐫𝐨𝐧 𝐒𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐆𝐨𝐮𝐝 (@Sagar4BJP) August 14, 2018
https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/1029251311718547456
https://twitter.com/LiberalsOfDelhi/status/1029260980855947264
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से पूछा, सात फेरे कब लेंगे? बोले- कांग्रेस से शादी कर चुका हूं