राहुल गांधी बोले- तेलंगाना में एक ही परिवार चलाता है सरकार तो सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं लिए मजे

तेलंगाना दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि यहां एक ही परिवार शासन करता है. राहुल के इस बयान पर ट्वीटर यूजर्स ने खूब मजे लिए. एक ने लिखा परिवारवाद की बात कर कौन रहा है तो दूसरे ने लिखा कि जब किसी पर एक उंगली उठाने का मतलब तीन उंगली अपनी तरफ भी होना. इस खबर में पढ़िए कुछ और ऐसे ट्वीट...

Advertisement
राहुल गांधी बोले- तेलंगाना में एक ही परिवार चलाता है सरकार तो सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं लिए मजे

Aanchal Pandey

  • August 14, 2018 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार की राजधानी बताते हुए टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्रीय समिति) कहा कि राज्य की सरकार एक ही परिवार चला रहा है. सेरिलिंगमपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम को राफेल डील पर बहस की चुनौती दी थी. राहुल गांधी ने सीएम चंद्रशेखर राव के परिवार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि आज तेलंगाना भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है. हर जगह किसी न किसी की जमीन छीनी जा रही है. यहां एक परिवार ही सरकार चला रही है. लाभ सिर्फ एक परिवार के लिए है. राहुल गांधी के इस बयान पर ट्वीटर पर लोगों ने लोगों ने उनके मजे लिए.

राहुल गांधी गांधी के परिवार वाले बयान पर एक यूजर लिखा कि अगर आप एर परिवार की बात करते हैं तो नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बारे में क्या कहेंगे. यूजर ने लिखा कि अगर आप एक उंगली किसी की तरफ करते हैं तो तीन उंगली आपकी तरफ भी उठती हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोई तो पप्पू को आईना दिखाओ.

बता दें कि राहुुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये तेलंगाना का पहला दौरा है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और चंद्रशेखर राव का लोगों से लंबे-लंबे वादे करने का तरीका एक ही है. राहुल के बयान पर एक ने लिखा कि परिवार की बात कर कौन रहा है. इसी तरह लोगों ने राहुल के इस बयान पर खूब मजे लिए. देखे कुछ मजेदार ट्वीट्स…

https://twitter.com/2004Raman/status/1029252110750294016

https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/1029251311718547456

https://twitter.com/LiberalsOfDelhi/status/1029260980855947264

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से पूछा, सात फेरे कब लेंगे? बोले- कांग्रेस से शादी कर चुका हूं

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी कांग्रेस, बीजेपी पिछड़ी- एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे

 

Tags

Advertisement