Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Fake News पर सरकार के यू-टर्न पर बोले ट्वीटर यूजर्स, क्या स्मृति ईरानी द्वारा जारी सर्कुलर भी फेक न्यूज था?

Fake News पर सरकार के यू-टर्न पर बोले ट्वीटर यूजर्स, क्या स्मृति ईरानी द्वारा जारी सर्कुलर भी फेक न्यूज था?

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने एक फेक न्यूज को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था जिसे पीएम मोदी ने वापस ले लिया है. जिस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. ट्वीटर यूजर्स ने तरह-तरह के पोस्ट कर सरकार के इस फैसले जमकर तंज कसे हैं. इस खबर में देखें कुछ ऐसे ही मजेदार ट्वीट...

Advertisement
Smriti Irani
  • April 3, 2018 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः केंद्र सरकार के फेक न्यूज को लेकर गाइडलाइन्स वापस लेने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार को जमकर ट्रोल किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जारी गाइलाइन्स को वापस लेने पर एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि क्या उनके द्वारा जारी सर्कुलर भी फेक न्यूज था. तो वहीं एक यूजर ने लिखा लिए हुए फैसले को वापस लेना फेक न्यूज है.

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि अगर सरकार फेक न्यूज करने वालों के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है तो FakeViews रखने वाले जुमलेबाजी करने वाले नेताओं पर करवाई क्यों नहीं हो सकती है? जो घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा साबित करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि फेक डिग्री रखने वाली मंत्री ने फेक आर्डर जारी किए जिसे खुद नकली डिग्री रखने वाले एक और फेकू ने वापस ले लिया.

पीएम मोदी के फेक न्यूज पर गाइडलाइन वापस लेने पर एक यूजर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी का एक जिफ ट्वीट किया है कि जिसमें तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी के लिए उसने लिखा है कि हमें और जलील मत करो.

https://twitter.com/BirendraJha_UP/status/981077726261112833

https://twitter.com/Virendr594235/status/981077577187151872

यह भी पढ़ें- फेक न्यूज को लेकर जारी गाइडलाइन पर पीएम मोदी ने लगाई रोक, कहा- प्रेस काउंसिल से जुड़ा है मामला

रविशंकर की फेसबुक को चेतावनी, देश में चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

Tags

Advertisement