नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम ने 92 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले कुछ दिनों से खय्याम की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. फेंफड़ो में संक्रमण के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उनका निधन हो गया. वे पिछले हफ्ते से ही अस्पताल में एडमिट थे. उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही थी. डॉक्टकों के मुताबिक आज इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, इसकी वजह से रात करीब साढ़े नौ बजे उनका निधन हो गया.
म्यूजिक इंडस्ट्री में हमेशा ही उनकी कमी खलेगी. खय्याम के निधन के बाद बॉलीवुड को बड़ा सदमा लगा है. उनके निधन के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली दे रहा है. भारत के प्रधानमंत्री ने भी खय्याम साहब के निधन पर दुख वयक्त किया है और श्रद्धांजली देने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया है.
लता मंगेशकर ने मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम को श्रद्धांजली देने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा- महान संगीतकार और बहुत नेक दिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे. ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ जो मैं बयां नहीं कर सकती. उन्होंने आगे लिखा- खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करती हूं.
खय्याम पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही लुधियाना से अपने म्यूजिक करियर की शुरूआत कर दी थी.
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. हालांकि यह हिंसा…
Instagram एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर का एक्सपीरियंस बदल…
आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…
रुद्राक्ष को भारतीय परंपरा में अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। इसे भगवान शिव…
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…