नई दिल्ली. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कई हत्याओं के आरोपी जौनपुर निवासी मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी की आज बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी इससे पहले ही उनके साथी कैदी सुनील राठी ने उन पर गोलियां बरसा दी. सोशल मीडिया पर अब मुन्ना बजरंगी की हत्या पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आने शुरु हो गई है.
लोगों के अनुसार, डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी लेकिन जेल के अंदर हथियार लेकर कौन आया इस पर सवाल उठाए जा रहे है. वहीं कुछ लोग ने इसे सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी से जोड़ दिया. वहीं एक शख्स का कहना है- मुन्ना बजरंगी ने 40 से ज्यादा लोगों की हत्या की है बिना उनके परिवारों के बारे में सोचे.
तो मुन्ना बजरंगी की हत्या या उसके परिवार की परवाह क्यों करें? उनकी हत्या उनके कर्म का परिणाम है. तो कुछ लोग उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन और जेल के कानूनहीनता का राज्य पर भी सवाल उठा रहे है.जेल के अंदर मारे गए एक दोषी को सिस्टम के भीतर जवाबदेही की आवश्यकता है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर एडीजी जेल का कहना है कि गैंगस्टर की हत्या में जांच का आदेश दिया गया. बागपत जेल के जेलर सहित चार जेएसआईएल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने लखनऊ में 10 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति बजरंगी की हत्या होने की आशंका जताई थी. सीमा ने कहा था कि झांसी जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है.
उत्तर प्रदेश: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मार कर हत्या
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…
आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजधानी का सियासी पारा बढ़ चुका…
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…