Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर लोगों ने सोशल मीडिया पर बोले लोग- कम हुआ एक और दहशतगर्द

डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर लोगों ने सोशल मीडिया पर बोले लोग- कम हुआ एक और दहशतगर्द

BJP विधायक कृष्णानंद राय सहित कई हत्याओं के आरोपी जौनपुर निवासी माफिया #MunnaBajrangi की बागपत जेल में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी 1996 में समाजवादी टिकट से मऊ से विधायक बने थे. मुन्ना बजरंगी पर 40 ये ज्यादा हत्याओं, लूट की घटनाओं को अंजाम देने का केस दर्ज है. डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या उनके साथी कैदी सुनील राठी ने की है इसका शक है.

Advertisement
munna bajrangi shot dead in up bagpat jail
  • July 9, 2018 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कई हत्याओं के आरोपी जौनपुर निवासी मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी की आज बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी इससे पहले ही उनके साथी कैदी सुनील राठी ने उन पर गोलियां बरसा दी. सोशल मीडिया पर अब मुन्ना बजरंगी की हत्या पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आने शुरु हो गई है.

लोगों के अनुसार, डॉन  मुन्ना बजरंगी की जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी लेकिन जेल के अंदर हथियार लेकर कौन आया इस पर सवाल उठाए जा रहे है. वहीं कुछ लोग ने इसे सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी से जोड़ दिया. वहीं एक शख्स का कहना है- मुन्ना बजरंगी ने 40 से ज्यादा लोगों की हत्या की है बिना उनके परिवारों के बारे में सोचे.

तो मुन्ना बजरंगी की हत्या या उसके परिवार की परवाह क्यों करें? उनकी हत्या उनके कर्म का परिणाम है. तो कुछ लोग उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन और जेल के कानूनहीनता का राज्य पर भी सवाल उठा रहे है.जेल के अंदर मारे गए एक दोषी को सिस्टम के भीतर जवाबदेही की आवश्यकता है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर एडीजी जेल का कहना है कि गैंगस्टर की हत्या में जांच का आदेश दिया गया. बागपत जेल के जेलर सहित चार जेएसआईएल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने लखनऊ में 10 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पति बजरंगी की हत्या होने की आशंका जताई थी. सीमा ने कहा था कि झांसी जेल में बंद माफिया मुन्ना बजरंगी का एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है.

https://twitter.com/FanofKajal/status/1016169507763687425

https://twitter.com/murtuzaspeaks/status/1016164854577618944

https://twitter.com/2311abhishek/status/1016162422770601988

https://twitter.com/hum_bolega/status/1016189435648585729

https://twitter.com/HonestWordsOnly/status/1016173330875994115

https://twitter.com/Ajit_s41/status/1016176202204176384

https://twitter.com/DrAditya_IITBHU/status/1016190214484692992

उत्तर प्रदेश: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मार कर हत्या

पत्नी ने 10 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा था चल रही है हत्या की साजिश, फिर कैसे हुआ मुन्ना बजरंगी का मर्डर ?

Tags

Advertisement