त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर बोले लोग- पहले से पता था रिजल्ट, इसलिए राहुल गांधी चले गए इटली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने त्रिपुरा से पूर्वोत्तर भारत में जीत का खाता खोल दिया. राज्य में 25 साल से राज कर रही लेफ्ट से सत्ता हथिया कर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. इस ऐतिहासिक जीत के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है.

Advertisement
त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर बोले लोग- पहले से पता था रिजल्ट, इसलिए राहुल गांधी चले गए इटली

Aanchal Pandey

  • March 3, 2018 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगरतलाः त्रिपुरा में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में जीत का परचम लहराकर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वोत्तर भारत में पैर जमा लिए हैं. 25 सालों से राज कर रही लेफ्ट की हार यह साबित करती है मोदी मैजिक अभी कायम है. त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया तो वहीं सोशल मीडिया पर भी पार्टी को बधाईयां को मिली हीं साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर तंज कसे गए.

लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी को परिणाम पता था इसलिए वह पहले ही इटली चले गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को जीरो तक करार दे दिया. वहीं साथ में वामपंथी पार्टियों को भी जमकर ट्रोल किया गया. त्रिपुरा में लेफ्ट का सूपड़ा साफ होने के बाद लोगों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी तंज कसा.

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/969815922214129664

https://twitter.com/srikanthbjp_/status/969828067664211968

https://twitter.com/durga_rup/status/969853239079337984

https://twitter.com/Vishj05/status/969860183005454336

https://twitter.com/tarunkumar006/status/969828133691187200

लोगों ने सोशल मीडिया पर दीदी यानी ममता बेनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस के बाद अब तृणमूल कांग्रेस का नंबर है. लोगों ने लिखा कि बहुत जल्द ही ममता बनर्जी का भी सूपड़ा साफ होगा.

यह भी पढ़ें- Nagaland Election Results 2018ः अगर ऐसा हुआ तो नेफियू रियो होंगे नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री

राहुल गांधी के इटली जाने पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा- उनको व्हाट्सएप आया था कि इटली में चुनाव है

 

Tags

Advertisement