Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TMC MLA Satyajit Biswas Killed Reactions: पश्चिम बंगाल में विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या मामले में टीएमसी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप

TMC MLA Satyajit Biswas Killed Reactions: पश्चिम बंगाल में विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या मामले में टीएमसी ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप

TMC MLA Satyajit Biswas Killed Reactions: पश्चिम बंगाल के फूलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) विधायक सत्यजीत बिस्वास की अज्ञात लोगों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी. ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी ने हत्या के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि बीजेपी ने इसे सिरे खारिज कर दिया है. ट्विटर (Twitter) समेत सोशल मीडिया (social media) पर टीएमसी, बीजेपी और सीपीआईएम (CPI-M) ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
TMC MLA Satyajit Biswas Killed Reactions on social media mamata banerjee bjp cpim
  • February 10, 2019 3:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णगंज से टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिस्वास उस दौरान फूलबाड़ी में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इसी बीच अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां बरसाईं और भाग गए. बिस्वास की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने सत्यजीत की हत्या के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. चटर्जी का कहना है कि जिस क्षेत्र में टीएमसी विधायक सत्यजीत की हत्या हुई है वहां पिछले कुछ समय से बीजेपी नेताओं ने माहौल बिगाड़ रखा था. सत्यजीत की हत्या बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है.

बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है और पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. स्टेट बीजेपी ने विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या पर संवेदना व्यक्त की है और दोषियों को सजा देने की मांग की है. 

वहीं मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (Communist Party of India-Marxist) ने इस मामले पर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. सीपीआई (एम) के सचिव सूर्या कांत मिश्रा ने कहा है कि यहां पर कोई सुरक्षित नहीं है, विधायकों की सार्वजनिक रूप से हत्या की जा रही है. मिश्रा ने इस हत्या की कड़ी निंदा की और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और सजा की मांग की.

वारदात वाले क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही सीआईडी टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जांच टीम ने हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद की है. 

TMC MLA Satyajit Biswas Killed: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या

BJP Congress Twitter Video War: ट्विटर पर बीजेपी और कांग्रेस का वीडियो वॉर शुरू, आजादी की मांग के साथ दोनों ओर लगाए गए आरोप

Tags

Advertisement