Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फोन में UIDAI नंबर से भड़का सोशल मीडिया- हमारे मोबाइल की जासूसी कौन कर रहा है सरकार

फोन में UIDAI नंबर से भड़का सोशल मीडिया- हमारे मोबाइल की जासूसी कौन कर रहा है सरकार

एंड्रोइड स्मार्टफोन यूजर्स के कॉन्टेक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई का हेल्पलाइन नंबर डिफॉल्ट रुप सेव होने पर नया विवाद चर्चाओं में आ गया है. दरअसल अपने आप इस हेल्पलाइन नंबर को फोन कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. कई लोगों ने इसका जवाब यूआईडीएआई से मांगा है तो कई फोन कंपनियों से इस बारे में पूछ रहे हैं.

Advertisement
social media reactions after UIDAI helpline number saved as default in contact list of android smartphone users
  • August 3, 2018 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई को लेकर एक नया विवाद चर्चाओं में आ गया है. दरअसल कई एंड्रोइड स्मार्टफोन यूजर्स के फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई का यह 1800-300-1947 हेल्पलाइन नंबर डिफॉल्ट रुप सेव हो गया है. हालांकि यूआईडीआई ने आधिकारीक बयान जारी कर इस नंबर को पुराना बताया है जो कि बंद किया जा चुका है. वहीं दूसरी ओर लोगों की सोशल मीडिया इस मामले को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. कई लोग सीधा यूआईडीएआई से इसका जवाब मांग रहे हैं तो कई लोग सिम कंपनियों से इसका जवाब चाहते हैं.

गौरतलब है कि ट्विटर पर आर्चीस माथे नामक एक शख्स ने पीएम मोदी को टैग कर यूआईडीएआई से पूछा है कि ‘मेरी इजाजत के बिना मेरे फोन कॉन्टेक्ट्स यह जानकारी देने की हिम्मत कैसे हुई’. वहीं माया मीरचंदानी नामक एक यूजर ने ट्विटर पर वोडाफोन कंपनी को टैग कर पूछा है कि ‘आपने बिना मेरी परमिशन के यह नंबर मेरी फोन बुक में कैसे भेजा. यह प्राइवेसी में सेंध लगाना है’.

https://twitter.com/archishmathe/status/1025332475764113408

 

https://twitter.com/DesiPoliticks/status/1025379521950822401

https://twitter.com/IronyOfIndia_/status/1025380254586691584

https://twitter.com/DeewanaMastanaa/status/1025353694647386114

वहीं सिद्धार्थ नामक एक यूजर का कहना है कि ‘ यूआईडीएआई का यह नंबर बिना कोई मेरी जानकारी के खुद ही मेरे फोन कॉन्टेक्ट में सेव हो गया. ट्विटर पर अपडेट्स आने के बाद इस बात का पता चल पाया है, क्या किसी के पास कोई जवाब है. वहीं एक यूजर सचिन ने कहा कि उनके फोन में इंडिया का सिम कार्ड नहीं हैं, लेकिन यह फोन इंडिया से खरीदा गया था.

कॉन्टेक्ट लिस्ट में UIDAI का नंबर देख उड़े लोगों के होश, आधार अथॉरिटी ने कहा- फर्जी है नंबर

टेलिकॉम कंपनी ने आधार कार्ड लिंक नहीं कराने पर UIDAI प्रोजेक्ट के डायरेक्टर का ही फोन नंबर बंद किया

 

Tags

Advertisement