Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विवेक तिवारी एनकाउंटर केस: UP पुलिस पर भड़का सोशल मीडिया, यूजर्स बोले-ज़िन्दगी तुम्हारी, गोली हमारी, जनता को निपटाने में सदैव तत्पर

विवेक तिवारी एनकाउंटर केस: UP पुलिस पर भड़का सोशल मीडिया, यूजर्स बोले-ज़िन्दगी तुम्हारी, गोली हमारी, जनता को निपटाने में सदैव तत्पर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी विवेक तिवारी एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर भी गहमागहमी बढ़ गई है. जिसे लेकर कांग्रेस, आप और आम यूजर्स ने यूपी पुलिस के इस एनकाउंटर को मर्डर बताया. बता दें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यह सामान्य घटना नहीं है जरूरत पड़ी तो सीबीआई को यह मामला सौंप दिया जाएगा.

Advertisement
social media reaction UP Police Lucknow Apple Manager Vivek Tiwari Fake Encounter
  • September 29, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ के सूबे में एप्पल कंपनी के कर्मचारी विवेक तिवारी के एनकाउंटर मामले पर बवाल बढ़ गया है. विवेक तिवारी गोली कांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना एनकाउंटर नहीं है. इस मामले की जांच कराई जाएगी और जरूरत पड़ी तो सीबीआई को यह मामला सौंपा जाएगा. विवेक तिवारी एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर भी अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आई. कुछ राजनेताओं से लेकर यूजर्स ने यूपी पुलिस पर सवाल दागे और इसे मर्डर करार दिया.

विवेक तिवारी गोलीकांड में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट के जरिए लिखा कि एनकाउंटर राज वाली अजय सिंह बिष्ट सरकार ने आज अपना विवेक खो दिया. सत्ता के अंहकार में चूर बीजेपी सरकार ने सारे नियमों को ताक पर रख कर निर्दोषों की हत्या करने का बीड़ा उठाया है. संदिग्ध अपराधियों को छोड़ बीजेपी निर्देशित पुलिस अब जनता की जान लेने पर आतुर है. वहीं अनिल तिवारी (सोशल मीडिया यूजर) ट्विटर पर लिखते हैं कि जिंदगी तुम्हारी, गोली हमारी जनता को निपटाने में सदैव तत्पर. अनिल तिवारी ने एक के बाद कई ट्विट कर उन्होंने यूपी पुलिस पर हमला बोला.

सुप्रीया भारद्धाज नाम से सोशल मीडिया यूजर लिखती हैं कि विवेक तिवारी को पुलिस ने सेल्फ डिफेंस को लेकर गोली चलाई तो क्यों सिर्फ उनके सिर पर गोली चलाई वह चाहते तो विवेक तिवारी की गाड़ी के टायर पर भी गोली चला सकते थें. एक अन्य ट्विट पर वह लिखतीं हैं कि ये कैसा उत्तम प्रदेश है. वहीं कवि और आम आदमी पार्टी के बागी नेता डॉ कुमार विश्वास ने भी विवेक तिवारी एनकाउंटर पर ट्विटर पर लिखा कि अगर आप बेकसूर हैं तो व्यवस्था द्वारा मारे जाइए और घबराइए कि आप लखनऊ में हैं.

https://twitter.com/AudaciousQuest/status/1045989277107027968

विवेक तिवारी केस: CM योगी आदित्यनाथ बोले- एनकाउंटर नहीं हुआ, जरूरत पड़ी तो कराएंगे CBI जांच

लखनऊ में एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक त्रिपाठी का फेक एनकाउंटर, यूपी पुलिस ने चश्मदीद को नजरबंद किया

विवेक तिवारी एनकाउंटर केसः पत्नी बोलीं- पुलिस को गोली चलाने का कोई हक नहीं, CM योगी आदित्यनाथ मुझसे बात करें

Tags

Advertisement