Congress Srinivas On PM Modi Speech: फ्री वैक्सीन का श्रेय पीएम मोदी ले रहे हैं लेकिन उन लाखों लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा जो ऑक्सीजन की कमी से चले गए?- श्रीनिवास

Social Media Reaction : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री इस दौरान कोरोना संकट और वैक्सीन पर चर्चा की.  इसी बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के संबोधन खत्म होते ही  ट्विटर पर उनसे जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने मीम्स के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है.

Advertisement
Congress Srinivas On PM Modi Speech: फ्री वैक्सीन का श्रेय पीएम मोदी ले रहे हैं लेकिन उन लाखों लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा जो ऑक्सीजन की कमी से चले गए?- श्रीनिवास

Aanchal Pandey

  • June 7, 2021 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देशवासियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री इस दौरान कोरोना संकट और वैक्सीन पर चर्चा की.  इसी बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के संबोधन खत्म होते ही  ट्विटर पर उनसे जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने मीम्स के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है.

 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीएम मोदी से जुड़े मीम्स की बारिश होने लगी. कई लोगों ने मीम्स के जरिए पीएम मोदी से इस्तीफा देने की भी मांग कर ली. वहीं कई लोगों ने उन्हें अपने भाषण में बातों को घुमा फिराकर बोलने की बजाय सीधे मुख्य बात करने के लिए कहा.

इसके अलावा बिष्णुकांत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने पीएम मोदी से जुड़े एक मीम को शेयर करते हुए लिखा कि अगर आज आप प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं तो यह बहुत ही अच्छा समय है. इसके अलावा यूनाइटेड विथ कांग्रेस नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि भारत को एक ऐसे पीएम की जरूरत है जो प्रेस के सवालों का सीधा जवाब दे ना कि टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे भाषण दे.

वहीं एक ट्विटर यूजर ने थ्री इडियट्स फिल्म से जुड़ा मीम शेयर किया है. मीम के अनुसार लोग प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर लोगों से दूर रहने की गुजारिश कर रहे हैं. इसके अलावा एक और मीम में कहा गया है कि शाम 5 बजते ही अपने घर के टीवी को स्विच ऑफ कर दें। इससे बिजली की बचत होगी. साथ ही एक और मीम में एक टीवी फोड़ने वाले वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया है कि कृपया 5 बजे के बाद इस तरह से अपने टीवी को ना फोड़ें.

https://twitter.com/Dr_House__MD/status/1401878344233230341

 

पीएम ने कहा कि देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने वाली है. देश में 7 विभिन्न कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. अन्य 3 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है. बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल जारी है. हालांकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी शांत पड़ गई है. कई जगहों पर कोरोना के मामले तेजी से घटने लगे हैं.  बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले ही सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में करीब 2,427 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

Tags

Advertisement