पटना. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. दरअसल RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी डाली है. इस खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. ट्विटर व फेसबुक पर तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की फोटो व तलाक फाइल करने की खबरें वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं.
बता दें लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी को अभी 6 महीने भी पूरे नहीं हुए कि पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल की गई है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने तलाक की याचिका सिविल कोर्ट में दायर की है. अर्जी में जानकारी देते हुए राबड़ी देवी के बेटे ने बताया कि वह अब ऐश्वर्या राय के साथ नहीं रहना चाहते हैं. गौरतलब है कि दोनों की शादी 12 मई को हुई थी.
ऐश्वर्या खुद राजनैतिक परिवार से वास्ता रखती हैं. उनके दादा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह चंद्रिका राय की बेटी हैं जो खुद राजद से विधायक हैं. खबरों की मानें तो दोनों का पारिवारिक रिश्ता सही नहीं चल रहा था व दो महीनों से अनबन थी जिसके बाद तेज प्रताप ने यह फैसला लिया और कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है. गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव जेल में हैं.
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…