Social Media Reaction On Sam Pitroda Remark: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े किए. इसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनपर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर लोगों ने #JantaMaafNahiKaregi हैशटैग के तहत सैम पित्रोदा और कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.
नई दिल्ली. भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यदि बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई है तो इसका सबूत दिया जाए. उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा लोग मारे जाने के बारे में सभी को स्पष्ट रूप से बताया जाए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैम पित्रोदा पाकिस्तान के हक में बोलकर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पाकिस्तान नेशनल डे की सेलेब्रेशन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सैम ने भारतीय सैन्य बल को नीचा दिखाया है. इसी के बाद कई लोगों ने सैम के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट किए. सोशल मीडिया पर #JantaMaafNahiKaregi हैशटैग के तहत सैम पित्रोदा और कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.
पढ़ें सोशल मीडिया ट्वीटस
The most trusted advisor and guide of the Congress President has kick-started the Pakistan National Day celebrations on behalf of the Congress, ironically by demeaning India’s armed forces.
Shame! https://t.co/puSjTK8Y4x
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2019
Shame on the @INCIndia
Top Congress leader & Rahul Gandhi’s Chief Advisor Sam Pitroda on one hand handing out clean chit to Pakistan,while on the other blames Modi Government & India for the Air Strikes!
Astonishing attempt by the Congress to separate Terror from Pakistan https://t.co/Eo6f4GhAFt— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 22, 2019
Such kind of comments from family loyalist Sam Pitroda clearly shows that if UPA would have been in this situation we can't expect any action on terrorists. #JantaMaafNahiKaregi https://t.co/gHgsDuanrB
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 22, 2019
By attacking PM @narendramodi’s #MainBhiChowkidar campaign, is @RahulGandhi betraying his fear that the nationalism-charged #LokSabhaElections2019 may be slipping out of @INCIndia’s hands? Watch new episode of #HeadOnWithMinhazMerchant https://t.co/6F79sDBPA5
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) March 21, 2019
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है
RaGa’s Guru Congress Leader Sam Pitroda says-“8 Ppl (26/11 Mumbai)come & do something, U don’t jump on entire Pak”
Mr Sulphate,for U ONLY Gandhi Family matters but for us safety of EVERY INDIAN matters
You guys r with Paki Terrorists
क्या खाते हैं ये 🤔? pic.twitter.com/gjgfdzbW4h— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 22, 2019
#WATCH Union Finance Minister Arun Jaitley on #SamPitroda's airstrike remark, says, "Agar Guru aisa ho to shishya kitna nikamma niklega ye desh ko aaj bhugatna pad raha hai." pic.twitter.com/14DqGDbSyX
— ANI (@ANI) March 22, 2019
बता दें सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक पर कहा, मैं और अधिक जानना चाहूंगा. जैसा कि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में पढ़ा है, हमने वास्तव में क्या हमला किया, हमने वास्तव में 300 लोगों को मार डाला? यदि आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए थे, तो हम सभी को यह जानने की जरूरत है, सभी भारतीयों को यह जानना होगा.
इस बयान पर शुरू हुए विवाद पर सैम ने सफाई देते हुए कहा, मैंने सिर्फ एक नागरिक के रूप में कहा कि मैं यह जानने का हकदार हूं कि क्या हुआ. मैं पार्टी की तरफ से नहीं, सिर्फ एक नागरिक के रूप में बोल रहा हूं. मुझे यह जानने का अधिकार है कि इसमें क्या गलत है?