Social Media Reaction On Sam Pitroda Remark: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा के खिलाफ सोशल मीडिया पर चला #JantaMaafNahiKaregi ट्रेंड

Social Media Reaction On Sam Pitroda Remark: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े किए. इसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनपर निशाना साधा. सोशल मीडिया पर लोगों ने #JantaMaafNahiKaregi हैशटैग के तहत सैम पित्रोदा और कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया.

Advertisement
Social Media Reaction On Sam Pitroda Remark: बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा के खिलाफ सोशल मीडिया पर चला #JantaMaafNahiKaregi ट्रेंड

Aanchal Pandey

  • March 22, 2019 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यदि बालाकोट में एयर स्ट्राइक हुई है तो इसका सबूत दिया जाए. उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा लोग मारे जाने के बारे में सभी को स्पष्ट रूप से बताया जाए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैम पित्रोदा पाकिस्तान के हक में बोलकर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पाकिस्तान नेशनल डे की सेलेब्रेशन शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि सैम ने भारतीय सैन्य बल को नीचा दिखाया है. इसी के बाद कई लोगों ने सैम के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट किए. सोशल मीडिया पर #JantaMaafNahiKaregi हैशटैग के तहत सैम पित्रोदा और कांग्रेस के खिलाफ लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.

पढ़ें सोशल मीडिया ट्वीटस

बता दें सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक पर कहा, मैं और अधिक जानना चाहूंगा. जैसा कि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में पढ़ा है, हमने वास्तव में क्या हमला किया, हमने वास्तव में 300 लोगों को मार डाला? यदि आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए थे, तो हम सभी को यह जानने की जरूरत है, सभी भारतीयों को यह जानना होगा.

इस बयान पर शुरू हुए विवाद पर सैम ने सफाई देते हुए कहा, मैंने सिर्फ एक नागरिक के रूप में कहा कि मैं यह जानने का हकदार हूं कि क्या हुआ. मैं पार्टी की तरफ से नहीं, सिर्फ एक नागरिक के रूप में बोल रहा हूं. मुझे यह जानने का अधिकार है कि इसमें क्या गलत है?

PM Narendra Modi on Sam Pitroda Statement: पाकिस्तान को बेकसूर बताने वाले सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का करारा जवाब- कांग्रेस की ओर से शुरू हो गया पाकिस्तान नेशनल डे का सेलेब्रेशन

Sam Pitroda on Air Strike: एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले बयान पर सैम पित्रोदा ने दी सफाई, कहा- एक नागरिक की तरह पूछा है सवाल

Tags

Advertisement