Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Social Media Reaction on PM Modi Wins British Herald: पीएम नरेंद्र मोदी को साल 2019 सबसे ज्यादा ताकतवर शख्स बनने पर सोशल मीडिया पर मिली बधाई

Social Media Reaction on PM Modi Wins British Herald: पीएम नरेंद्र मोदी को साल 2019 सबसे ज्यादा ताकतवर शख्स बनने पर सोशल मीडिया पर मिली बधाई

Social Media Reaction on PM Modi Wins British Herald: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन के सर्वे में इस इस साल का सबसे ताकतवर शख्स बनने पर सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा है कि मोदी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम दर्ज कराया है.

Advertisement
Social Media Reaction on PM Modi Wins British Herald
  • June 23, 2019 2:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन के सर्वे में इस इस साल का सबसे ताकतवर शख्स बनने का  खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पीएम मोदी को बधाई मिल रही है. कई दर्शकों ने लिखा कि नमो नमो तो कुछ ने लिखा कि मोदी ने देश से बाहर भी अपना परचम लहराया है इसलिए आज उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सम्मान मिल रहा है. 

आज यानी शनिवार को हुए एस पोल में रूस के राष्ट्रपित ब्लादिमीर पुतिन को 29.9 प्रतिशत और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 21.9 प्रतिशत तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महज 18.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए. इसके अलावा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  30,9  प्रतिशत वोट हासिल किए. इस वोटिंग के दौरान पीएम मोदी को सबसे ज्यादा वोट मिलने पर साइट भी क्रैश हुई थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि पोल में पीएम मोदी टॉप 5 में तो जरुर जाएंगे, लेकिन  जैसे ही मोदी टॉप पर हुए तो सभी हैरान हो गए.  

पीएम मोदी की तस्वीर हेराल्ड मैगजीन की जुलाई संस्करण के कवर पेज पर छापी जाएगी और ये संस्करण 15 जुलाई को प्रकाशित किया जाएग. लोकसभा चुनाव में दोबारा मिली जीत के बाद पीएम मोदी की इंटरनेशल लेवल पर बहुत बड़ी जीत कहा जा रहा है.

 

https://twitter.com/senomoy/status/1142085628021993472

https://twitter.com/CitizenKanolam/status/1141990519104528384

EWS Reservation In Jobs, Universities, PSU Goa: गोवा में सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में मिलेगा जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण, सीएम प्रमोद सावंत ने दिया आदेश

Human Skeletons Found Behind SKMCH Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के जिस SKMCH अस्पताल में चमकी बुखार इनसेफलाइटिस से मरे 108 बच्चे, उसकी बिल्डिंग के पीछे मिले 100 मानव कंकाल, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

Tags

Advertisement