Social Media Reaction on PM Modi Wins British Herald: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन के सर्वे में इस इस साल का सबसे ताकतवर शख्स बनने पर सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा है कि मोदी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम दर्ज कराया है.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन के सर्वे में इस इस साल का सबसे ताकतवर शख्स बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पीएम मोदी को बधाई मिल रही है. कई दर्शकों ने लिखा कि नमो नमो तो कुछ ने लिखा कि मोदी ने देश से बाहर भी अपना परचम लहराया है इसलिए आज उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सम्मान मिल रहा है.
आज यानी शनिवार को हुए एस पोल में रूस के राष्ट्रपित ब्लादिमीर पुतिन को 29.9 प्रतिशत और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 21.9 प्रतिशत तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महज 18.1 प्रतिशत वोट हासिल हुए. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,9 प्रतिशत वोट हासिल किए. इस वोटिंग के दौरान पीएम मोदी को सबसे ज्यादा वोट मिलने पर साइट भी क्रैश हुई थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि पोल में पीएम मोदी टॉप 5 में तो जरुर जाएंगे, लेकिन जैसे ही मोदी टॉप पर हुए तो सभी हैरान हो गए.
पीएम मोदी की तस्वीर हेराल्ड मैगजीन की जुलाई संस्करण के कवर पेज पर छापी जाएगी और ये संस्करण 15 जुलाई को प्रकाशित किया जाएग. लोकसभा चुनाव में दोबारा मिली जीत के बाद पीएम मोदी की इंटरनेशल लेवल पर बहुत बड़ी जीत कहा जा रहा है.
Such fake 'wins' will probably end up damaging Modi's reputation.
Media celebrates PM Modi winning 'British Herald' readers' poll, but what is 'British Herald'? https://t.co/VSxuJBDMKN via @AltNews
— Mandeep Singh Bajwa (@MandeepBajwa) June 22, 2019
Happy that while in Britain, at #2ndIntlSeminarOnYoga at London;a theme dear to Prime Minister @narendramodi, British Herald readers’ poll elects PM Modi as world’s Most Powerful Leader! Congrats to him and all 125 crore Indians, his main source of power! https://t.co/unTxjOmjIw
— Vinay Sahasrabuddhe (@Vinay1011) June 22, 2019
https://twitter.com/senomoy/status/1142085628021993472
https://twitter.com/CitizenKanolam/status/1141990519104528384
Prime minister @narendramodi has been chosen 'The most powerful leader of the world by #BritishHerald.
With 31% of votes in a poll of the British Herald, PM #Modi left behind Vladimir Putin, Donald Trump and Xi Jinping. https://t.co/W6zMBoyN6Y— Sharadindu Trivedi 'Sharad' (@sharadtrivediUP) June 22, 2019
I congratulate PM Narendra Modi ji for being voted as "World’s Most Powerful Person 2019" in the Reader’s Poll by #BritishHerald. He emerged as a winner among more than 25 world icons.
Proud moment for us !https://t.co/9aQdGovuRa— Pandit Munish Sharma 🇮🇳 (@BJPmunish) June 21, 2019