Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में किसकी सरकार होगी इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है.राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हाथ मिला लिया है. जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियामा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी होगा. सोशल मीडिया पर भी इस नई सरकार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्विटर पर लोग बीजेपी और जेजेपी को नई सरकार के लिए बधाई दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं.
हरियाणा. Social Media Reaction On Haryana BJP JJP Alliance Government: हरियाणा में किसकी सरकार होगी इस पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है.राज्य में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हाथ मिला लिया है. जेजेपी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियामा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उप मुख्यमंत्री जेजेपी होगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और सरकार बनाने जा रहे हैं. हम हरियाणा को मजबूत सरकार देना चाहते हैं इसलिए हमने साथ आने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर भी इस नई सरकार को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ट्विटर पर लोग बीजेपी और जेजेपी को नई सरकार के लिए बधाई दे रहे हैं,
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई ट्विटर यूजर्स आशा कर रहे हैं कि वह कल इसी तरह सुनेंगे की महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम शिवसेना का होगा. इसके अलावा कई लोग सोशल मीडिया पर मजे भी ले रहे हैं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि लगता खरीद लिए गए एमएलए धनतरेस पर. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अब गोपाल कांडा का क्या होगा. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि भ्रष्ट कांग्रेस के सत्ता से दूर रखने के लिए बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन बहुत जरूरी था. दोनों ही पार्टियों को बहुत-बहुत बधाई.
Now there will be coalition government… BJP and JJP will form govt. In Haryana.. CM will be of BJP and Deputy CM will be of JJP…
KHARID LIYE GYE MLA DHANTERAS PR😂#BJP #JJP #VidhanSabha2019 @AmitShah @BJP4India @narendramodi
— Harshit Goyal (@harshit_goyal09) October 25, 2019
https://twitter.com/_Pallavi_Singh_/status/1187768507867512832
Alliance govt. in #Haryana.
It's now cleared that #BJP and #JJP join hands with each other to form a new cabinet in Haryana.🤝 #HaryanaAssemblyPolls #HaryanaAssemblyElections2019— AnuBhav (@the_AnuBhavKr) October 25, 2019
#GopalKanda and Liberals are done with their 2 minutes of attention as BJP and JJP join hands to form the new govt in Haryana
— Anoop (@AnoopChathoth) October 25, 2019
BJP and JJP make a comfortable majority in Haryana Assembly. Where is the question of #GopalKanda given an important position by @BJP4India @Republic has gone hyper with #SayNoToKanda
— SudhirBhargava (@sudhirbharg) October 25, 2019
If Common letters from BJP and JJP gets cancelled as per maths Haryana public is now left with BJ only@RoflGandhi_ @kunalkamra88 #HaryanaAssemblyPolls #HaryanaElections2019
— Nazim (@Nazimkhan07) October 25, 2019
BJP and JJP are going to form Govt in Haryana. That is the best available options otherwise another Karnataka will happen if congress is allowed to form the Govt. Hon. Governor will take care of whole situation.
— Ashwani Kumar (@Ashwani20524101) October 24, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऐलान के बाद साफ हो गया है हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर जहां मनोहर लाल खट्टर शपथ लेंगे वहीं दुष्यंत चौटाला राज्य के नए डिप्टी सीएम होगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने गठबंधन के तहत जेजेपी को डिप्टी सीएम पद, 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री के पदों कों देने का फैसला किया है. दरअसल बीती शाम सामने आए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10 और अन्य को 9 सीटें मिलीं थी. हालांकि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की वजह से हरियाणा में अगली सरकार किसकी होगी इसको लेकर सभी पार्टियों के बीच रस्साकसी और बयानबाजी तेज हो गई थी.
https://twitter.com/TheVikram_/status/1187766975952343042
1. #DushyantChautala before election
2. #DushyantChautala after election pic.twitter.com/brcmpPizrj— Baandya (@Bahut_Scope_Hai) October 25, 2019
BJP already got support from 6 Independent Candidates (excluding Kanda)
& Now JJP has extended its support..
So the tally is 40+6+10=56In next 2-3 months Mota Bhai will break 15-20 MLAs from Congress & take the tally to 75..😂
Never mess with a Gujju#DushyantChautala pic.twitter.com/vPwLGx62Xi
— Sudip (@SudipSince1999) October 25, 2019
@AmitShah finishes off
in Style !!#DushyantChautala#HaryanaAssemblyPolls#BJPanddeputyCM pic.twitter.com/8NMIzKkBi9— Rimo (@Rimo1415850) October 25, 2019
If #DushyantChautala allies with the BJP, at least, he'll have a better chance at springing father #AjayChautala from Tihar.
— thakursahab (@65thakursahab) October 25, 2019
https://twitter.com/SudeeepMalik/status/1187764598901882881
End of #DushyantChautala politics begins, Jaats of Haryana will not forgive him for this.
— Harshad Sharma🤚 (@SherESharma) October 25, 2019
2 reason why JJP supporting BJP
1. Amit shah could buy his party in future
2. Yogi would change name of JJP to BJP#DushyantChautala #HaryanaAssemblyPolls #HaryanaAssemblyElections2019— Kamal Nayan Rai (@kamalnayanrai3) October 25, 2019
Frankly speaking, after so many years am seeing a youth leader with sensible thoughts and talks. @Dchautala Ppl of Haryana have shown big support to you, hope u won’t end up in becoming another KEJRIWAL.#DushyantChautala #HaryanaElections2019
— Pravinda Poonia Sahu 🇮🇳 (@pravisah) October 25, 2019
जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा की सत्ता की चाभी उनके पास है. वह जिसका समर्थन करेंगे सरकार उसकी बनेंगी. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट होने की अपील की थी और कहा था की हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे. हालांकि अब जब बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन का ऐलान हो गया है तो सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर कल राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. कल ही हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
#DushyantChautala ~ I am king maker of Haryana 🗡
Amit Shah ~ I am king and king maker India and Indian states 🗡🔫
— Shivam Jha (@backdesktrader) October 25, 2019
https://twitter.com/vedantacf/status/1187766123241979904
If #DushyantChautala allies with the BJP, at least, he'll have a better chance at springing father #AjayChautala from Tihar.
— thakursahab (@65thakursahab) October 25, 2019
https://twitter.com/AbhinandanFan/status/1187776942478483456
https://twitter.com/animesh_anand21/status/524259775060918272