Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lunar Eclipse 2018: चंद्र ग्रहण को लेकर ट्विटर पर छिड़ी बहस, लोगों ने कहा- खगोलीय घटना का तमाशा बना दिया

Lunar Eclipse 2018: चंद्र ग्रहण को लेकर ट्विटर पर छिड़ी बहस, लोगों ने कहा- खगोलीय घटना का तमाशा बना दिया

सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण खत्म हो गया. इस खगोलीय घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने भी इसको लेकर टीवी चैनलों पर चल रही डिबेट को गलत बताया. उन्होंने कहा कि चंद्र ग्रहण के पीछे छुपे विज्ञान की बारीकी से जानकारी देने के बजाय टीवी चैनल ज्योतिषियों और जानकारों के बीच डिबेट दिखा रहे हैं.

Advertisement
Lunar Eclipse 2018 social media reactions
  • July 28, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण खत्म हो गया है. शुक्रवार रात 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू होकर रात 3 बजकर 49 मिनट पर खत्म हुए इस चंद्र ग्रहण को पूरी दुनिया ने देखा. ये चंद्र ग्रहण इसलिए भी खास था क्योंकि ऐसी खगोलीय घटना 450 वर्षों में कभी-कभार ही देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर इस चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों ने अलग-अलग राय दी. किसी ने इसे खगोलीय घटना बताते हुए सराहा तो कुछ लोगों ने इसे ज्योतिषी से भी जोड़कर देखा.

कुछ लोगों ने चंद्र ग्रहण के सहारे मीडिया पर निशाना साधा. लोगों का कहना है कि यह एक सतत प्रक्रिया है इसे किसी ज्योतिष शास्त्र आदि या फिर अन्य घटनाओं से जोड़ना ठीक नहीं है. गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने भी इस घटना पर टीवी पर चल रही डिबेट को गलत बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज चंद्र ग्रहण है. लोगों को इस ऐतिहासिक घटना के पीछे छुपे विज्ञान को बताने के बजाय कुछ टीवी चैनल स्वामी, ज्योतिषियों, वैज्ञानिकों और कुछ जानकारों के बीच डिबेट करा रहे हैं. यह दिखाए कि कैसे हम अंधविश्वास को जड़ से खत्म कर सकते हैं.’ नीचे देखें, चंद्र ग्रहण से जुड़े कुछ अन्य सोशल मीडिया रिएक्शन.

https://twitter.com/ogkkai/status/1022973639610834949

https://twitter.com/edstetzer/status/1023048492602802176

https://twitter.com/NthabeyK/status/1022973202388197377

Chandra grahan 2018: चंद्र ग्रहण पर बादल का ग्रहण, चांद नहीं घड़ी देखकर रखें सावधानी

Tags

Advertisement