नई दिल्लीः करीब एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद मोदी सरकार ने गुरुवार को जनता को राहत की खबर दी है. केंद्र सरकार ने जनता को फौरी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. जेटली ने कहा कि वह सभी राज्यों से अपील करते हैं कि वह भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में 2.50 रुपये की कमी करें जिससे जनता को कुछ राहत मिल सके. केंद्र के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से सोशल मीडिया पर भी काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां तमाम लोग मोदी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं तो कुछ इसे सरकार का पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं.
ट्विटर यूजर शोएब राना लिखते हैं, ‘हुजूर बहुत देर कर दी आते-आते.’ किरन जैन लिखती हैं, ‘ब्रेकिंग न्यूज, पेट्रोल पीने वालों के लिए खुशी की खबर. पेट्रोल पर मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी डेढ़ रुपये घटाई और 2.5 रुपये की उपभोक्ता को राहत मिलेगी. राज्य सरकारों से अपील की हैं कि वह वैट घटाए. आने वाले दिनों में पेट्रोल 5 रुपये तक सस्ता हो सकता हैं. अब 4-5 लीटर रोजाना पी सकते हैं.’ अबनीश यादव लिखते हैं, ‘जनता सब समझदार है, जानती है कि बीजेपी के खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के अलग. जो कल ऐलान कर रहे थे कि पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाना हमारे हाथ में नहीं और जब चुनाव नजदीक है तो सब संभव हो गया. अब जनता आपके इस जादूगर जाल में नहीं फंसेगी.’
ट्विटर यूजर अरविंद मिश्रा ने इसे ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार दिया. संजय कुमार गुप्ता लिखते हैं, ‘ब्रेकिंग न्यूज. 25 रुपये की मामूली बढ़ोतरी के बाद तेल के दामों में ढाई रुपये की भारी कमी. पेट्रोल 91के पार. अपनी प्रेमिका 100 के करीब पहुंचने की बेताबी. रुपया 74 के पार.’ संजय कुमार गुप्ता राफेल मारवाड़ी ने लिखा, ‘सरकार ने 25 पैसे-20 पैसे कर-करके पेट्रोल पर 24 रुपये तक बढ़ा दिया. अब 2 रुपये 50 पैसे सस्ता करके मीडिया में हल्ला हो रहा है.’ नीचे देखें, कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन.
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…