Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अलवर लिंचिंग केसः सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स, मोदी सरकार देश को बना रही तालिबान

अलवर लिंचिंग केसः सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स, मोदी सरकार देश को बना रही तालिबान

राजस्थान के अलवर में एक मुसलमान की हत्या के बाद केंद्र की मोदी सरकार लोगो के निशाने पर आ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमला बोला. अलवर में गोरक्षको द्वारा मुस्लिम की निर्मम हत्या का सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह विरोध किया है. देखिए इस खबर में...

Advertisement
Social Media Reactions on Alwar lynching
  • July 23, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर में एक मुस्लिम युवक की गोरक्षकों द्वारा हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब ये भी सामने आया है कि पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल ले जाने में देरी की जिसके चलते युवक की जान चली गई. वहीं इस मामले में सोशल मीडिया पर भी लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. लोगों ने मॉब लिंचिंग को मोदी सरकार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक यूजर ने लिखा कि गायों का तस्कर नहीं, किसान था वो कसूर सिर्फ इतना कि मुसलमान था वहीं एक ने लिखा कि एक चाय वाले को चुनने का परिणाम देख रहे हैं ना…जो पकौड़े, भिक्षा, पंचर बनाने को भी रोज़गार बोल रहे है, देश सच मे बदल रहा है, देश तालिबान बन रहा है, जो बोलेगा वो मारा जाएगा और नहीं बोले तो सब मारे जाओगे. 

https://twitter.com/RoshanKrRai/status/1020566975477616640

https://twitter.com/AsheeshU/status/1020615565537185793

https://twitter.com/SanjeevaniPage/status/1020570306937683968

 

 

वहीं एक ने लिखा कि वो बोला बेटी बचाओ तो कठुआ और उन्नाव हुआ, वो बोला दलित पे अत्याचार नई करने का तो ऊना और कोरेगांव हुआ, फिर उसने प्रॉमिस करा कि अपुन माइनॉरिटी को सेफ फील कराएगा तो #Alwar और दादरी हुआ, अब वो हिन्दू को प्रोटेक्ट करने की बात कर रेला है तो समझ लो क्या होएगा अब तुम्हारे साथ. 

https://twitter.com/chilledharry211/status/1020577364302950400

https://twitter.com/AbdurChoudhury/status/1020630083487313920

एक यूजर ने लिखा कि गोआ में खुलकर गाय खाते हैं तब शर्म नहीं आती मगर #Alwar में गाय के लिए महज़ अफ़वाह पर #AkbarKhan को मार डालते हैं, बापू के इस देश को गोड्से की विचारधारा वाले लोग बर्बाद करने पर तुले हुए हैं.

https://twitter.com/Ayeshahayat786/status/1021304075692912640

https://twitter.com/Ganeshgaitonde3/status/1021301407658340352

https://twitter.com/MeenaDee2/status/1021295619720208384

यह भी पढ़ें- अलवर मॉब लिंचिंग मामला: राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ये पीएम नरेंद्र मोदी का क्रूर इंडिया है

अलवर लिंचिंग केस पर बोले अोवैसी- राजस्थान पुलिस का रवैया नया नहीं, टीलू खान मामले पर भी दिखाई थी लापरवाही

 

 

Tags

Advertisement