Pradhanmantri Pakoda Rojgar Yojna: हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पकौड़े बेचने वाले को रोजगार बताया था, जिसके बाद पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान पर मोदी सरकार की खूब आलोचना की जा रही है. मोदी के पकौड़े वाले बयान पर सोशल मीडिया पर पकौड़े वाले मीम और फोटोज खूब वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. हाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी का पकौड़े वाला बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एक तरफ मोदी सरकार अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के पकौड़े वाले बयान ने गहमागहमी मचा दी है. सोशल मीडिया पर पकौड़े रोजगार को लेकर कई तरह के मीम और फोटो वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस बयान के बाद इसे प्रधानमंत्री पकौड़ा रोजगार योजना का नाम तक दे दिया है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम मोदी के पकौड़े वाले बयान पर तरह तरह के मजाक बनाने शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो जनरल नॉलेज में पूछे जाने वाले सवालों में इस प्रश्न को सबसे महत्वपूर्ण करार दिया. सोशल मीडिया पर एक प्रश्न लिस्ट काफी वायरल हो रही है. इसमें पूछा जा रहा है कि किस देश में प्रधानमंत्री पकौड़ा योजना लागू की शुरुआत किस देश में और कब शुरू हुई है? इसी तरह सोशल मीडिया पर पकौड़े स्टॉल की फोटो खूब वायरल हो रही है. इन स्टॉल्स पर लिखा हुआ है कि प्रधानमंत्री पकौड़ा रोजगार योजना के तहत (पकौड़ा चाय सर्विस) में चयनित युवाओ द्वारा मोदी जी के राष्ट्रवादी पकौड़े. इस तरह की फोटोज पर लोग भाजपा सरकार को खूब ट्रॉल कर रहे हैं.
बताते चलें कि 19 जनवरी को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने एंकर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था, ‘अगर आपके दफ्तर के बाहर एक शख्स पकौड़े बेचता है और शाम को 200 रुपये लेकर घर पहुंचता है तो क्या उसे रोजगार माना जाएगा या नहीं?’ पीएम मोदी के इस बयान का विपक्ष के नेताओं समेत सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया गया जा रहा है.
https://www.facebook.com/priyabhanshu.ranjan/posts/10214790386578374
बेरोजगारी के खिलाफ बेंगलुरु में NSUI का अनोखा प्रदर्शन, कैंपस के बाहर तले मोदी पकौड़े
पद्मावत विवाद को लेकर ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- केवल मुसलमानों के लिए है 56 इंच का सीना
https://www.youtube.com/watch?v=EfMzIqWfgyE