Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोविंदा के फैन डब्बू अंकल ने इस बार मिथुन चक्रवर्ती के गाने पर डांस कर मचाया धमाल, देखें VIDEO

गोविंदा के फैन डब्बू अंकल ने इस बार मिथुन चक्रवर्ती के गाने पर डांस कर मचाया धमाल, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल का एक नया डांसिंग वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार डब्बू अंकल ने मिथुन चक्रवर्ती के गाने 'जूली-जूली' पर डांस कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

Advertisement
Dabbu uncle new dance video goes viral on social media
  • August 27, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपालः मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. उनका नया डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार डब्बू अंकल ने अपनी पत्नी के साथ मिथुन चक्रवर्ती के गाने ‘जूली-जूली’ पर डांस किया है. अभी तक उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में डब्बू अंकल इस बार पहले से ज्यादा बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

पेशे से प्रोफेसर डब्बू अंकल के 2 मिनट 26 सेकेंड के इस नए डांसिंग वीडियो में वह मिथुन के डांसिंग स्टेप्स को बखूबी कॉपी कर रहे हैं. पहले की तरह उनके साथ उनकी पत्नी भी इस वीडियो में उनका साथ देते नजर आ रही हैं. मिथुन चक्रवर्ती का यह गाना ‘जूली-जूली’ काफी फेमस हुआ था. आज भी यह गाना शादी-पार्टियों में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. हमारा दावा है कि नीचे दिए गए वीडियो में आप डब्बू अंकल का पूरा डांस देखे बिना रह नहीं पाएंगे.

गौरतलब है कि पिछली बार डब्बू अंकल ने अपने पसंदीदा अभिनेता गोविंदा के गाने ‘आप के आ जाने से’ पर डांस कर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. इसी साल मई में डब्बू अंकल का वह वीडियो वायरल हुआ था और डब्बू अंकल उर्फ डांसिंग अंकल रातों-रात सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बन गए थे. वह कई डांसिंग शो और सलमान खान के पॉप्युलर शो दस का दम में भी नजर आए थे. डब्बू अंकल की अपने प्रति दीवानगी को देखते हुए गोविंदा भी उनसे मिलने को मजबूर हो गए थे.

डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव की खुली किस्मत, सलमान खान के शो दस का दम में डांस करने का मिला चांस

 

https://youtu.be/ec9y5todPh4

Tags

Advertisement