केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलौत ने संसद में खुलासा करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में देश के सबसे ज्यादा भिखारी रहते हैं, पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश आता है, जहां भिखारियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का खुलासा केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलौत ने संसद में किया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश आता है, जहां भिखारी की संख्या सबसे ज्यादा है. इसे लेकर उन्होंने संसद में एक रिपोर्ट भी पेश की है, जिसमें सभी राज्यों में भिखारियों की संख्या का आंकड़ा लिखा गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में फिलहाल 81,244 भिखारी हैं, जबकि लक्षद्वीप में महज 2 ही भिखारी हैं.
सामाजिक न्याय राज्य मंत्री थावरचंद गहलौत ने संसद में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि देश में 4,13,670 भिखारी हैं जिनमें 2,21,673 लाख पुरुष और 1,91,997 लाख महिला भिखारी हैं. पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 65,835, तीसरे नंबर आंध्र प्रदेश में 30,218, चौथे नंबर पर बिहार में 29,723 और पांचवे नंबर पर मध्य प्रदेश में 28,695 भिखारी हैं. इतना ही नहीं संसद में पेश किए गए इस रिपोर्ट में असम, मणिपुर और पश्चिम बंगाल में महिला भिखारियों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
West Bengal has the highest number of beggars,vagrants in India followed by Uttar Pradesh and Bihar at number 2 and 3 respectively: Reply of Social Justice Minister Thawar Chand Gehlot in Lok Sabha today pic.twitter.com/uI1GpyLKNp
— ANI (@ANI) March 20, 2018
इस लिस्ट के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप में सबसे कम केवल दो भिखारी हैं. वहीं दादर व नगर हवेली में 19, दमन व दीव में 22 और अंदमान निकोबार द्वीप समूह में 56 भिखारी हैं. वहीं केन्द्र शासित प्रदेश में से दिल्ली में सबसे ज्यादा 2187 भिखारी हैं जिसके बाद चंडीगढ़ में 121 भिखारी हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में से असम में भिखारियों की संख्या 22,116 सबसे अधिक है जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में से मिजोरम में सबसे कम 53 भिखारी हैं.
राहुल गांधी ने कर्नाटक दौरे पर किया बीजेपी पर हमला, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगी
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से फिल्म अभिनेता राज बब्बर का इस्तीफा