Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सामाजिक बहिष्कार… मेड के पेशाब से खाना बनाने वाली घटना पर iTV सर्वे में भड़के लोग

सामाजिक बहिष्कार… मेड के पेशाब से खाना बनाने वाली घटना पर iTV सर्वे में भड़के लोग

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद में एक मेड किचन में टॉयलेट करती हुई पकड़ी गई है. बताया जा रहा है कि मेड एक बिजनेसमैन के यहां पर काम करती थी. इस दौरान वह किचन के बर्तनों में पेशाब करती थी. बिजनेसमैन के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह खाना बनाने के […]

Advertisement
सामाजिक बहिष्कार… मेड के पेशाब से खाना बनाने वाली घटना पर iTV सर्वे में भड़के लोग
  • October 17, 2024 12:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद में एक मेड किचन में टॉयलेट करती हुई पकड़ी गई है. बताया जा रहा है कि मेड एक बिजनेसमैन के यहां पर काम करती थी. इस दौरान वह किचन के बर्तनों में पेशाब करती थी. बिजनेसमैन के परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि वह खाना बनाने के लिए पेशाब का इस्तेमाल करती थी. बता दें कि इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस बीच iTV नेटवर्क ने इसे लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

थूक और मूत्र जेहाद पर योगी सरकार सख्त कानून ला रही है.. आपकी राय?

योगी का फैसला सही- 94%

गलत फैसला- 2%

ऐसे कानून की जरूरत नहीं- 3%

कह नहीं सकते- 1%

खाने में थूक और पेशाब मिलाने की घिनौनी हरकत पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए?

10 साल की जेल- 33%

आजीवन कारावास- 50%

परिवार सहित सामाजिक बहिष्कार- 9%

चेतावनी दे कर छोड़ दें- 5%

कह नहीं सकते- 3%

क्या इस तरह की घिनौनी हरकत जेहादी मानसिकता के तहत की जा रही है?

हां- 75%

नहीं- 18%

कह नहीं सकते- 3%

क्या थूक और मूत्र जेहाद पर देश के सभी राज्यों में सख्त कानून की जरूरत है?

हां- 93%

नहीं- 5%

कह नहीं सकते- 2%

Advertisement