Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अन्ना हजारे ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- पांच साल में BJP की तिजोरी में आए 80,000 करोड़

अन्ना हजारे ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा- पांच साल में BJP की तिजोरी में आए 80,000 करोड़

'फोर्ब्स' पत्रिका के आलेख में प्रकाशित ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल सर्वे का हवाला देते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में BJP के खाते में करोड़ों रुपये इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगले साल 23 मार्च से दूसरा जन आंदोलन शुरू करेंगे.

Advertisement
Anna Hazare
  • December 16, 2017 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बीजेपी सरकार पर शुक्रवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में एनडीए शासन काल में भारत एशिया में सबसे ज्यादा भ्रष्ट देशों में शीर्ष स्थान पर आ गया है. उन्होंने दावा कि पिछले पांच साल में दान के रूप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तिजोरी में 80 हजार करोड़ रुपये की रकम आई है. अन्ना हजारे ने ‘फोर्ब्स” पत्रिका के आलेख में प्रकाशित ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल सर्वे का हवाला देते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा कि मैं यह दावा नहीं कर रहा हूं लेकिन एशियाई देशों के सर्वेक्षण करवाने के बाद फोर्ब्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. हजारे ने कहा अगले साल 23 मार्च से मजबूत जन लोकपाल और किसानों के लिए दूसरा आंदोलन शुरू करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा मैं पिछले तीन सील से चुप हूं. जब नई सरकार आती है तो हमें उसे कुछ समय अवश्य देना चाहिए, इसलिए मैं चुप रहा लेकिन अब बोलने का वक्त आ गया है.

अन्ना हजारे ने कहा कि आम जनता आज भी सामान्य समस्याओं से जूझ रही है. बैंक की ओर से किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है उन पर मनमाना ब्याज वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘किसानों को उनकी फसलों का मूल्य नहीं मिल रहा है और वे कर्ज अदा करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं। यही कारण है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं’. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री को 32 खत लिख चुके हैं लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- किसानों की बदहाली पर अन्ना हजारे का ऐलान, 23 मार्च से मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन

23 मार्च से दिल्ली में आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे, राजनाथ सिंह को जगह उपलब्ध कराने के लिए लिखा खत

 

 

Tags

Advertisement