भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई जिसके बाद ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है कि […]
भुवनेश्वर: शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. बहनागा स्टेशन से करीब 40 किलोमीटर दूर कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से जा टकराई जिसके बाद ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
इसके अलावा घायल होने वालों की संख्या 179 पहुंच चुकी है जिसके बढ़ने की भी आशंका है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरी की पूरी ट्रेन ही पलट गई. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए और सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं. कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के साथ हुए इस हादसे के बाद 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी ले जाया गया है. फिलहाल इस रुट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है.
घायलों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि हादसे के समय जिन 50 एम्बुलेंसों को बुलाया गया था उनकी संख्या भी कम पड़ गई है. इसके बाद बसों को बुलाया गया है जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. इस दौरान सरकार ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
– इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
– हावड़ा: 033-26382217
– खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
– बालासोर: 8249591559, 7978418322
– कोलकाता शालीमार: 9903370746
– रेलमदद: 044- 2535 4771
– चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं