अमेरिका में बर्फीले तूफान का बढ़ा कहर, फ्लाइट सर्विस पर असर- 1000 से ज्यादा उड़ानें हुई रद्द

नई दिल्ली। अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से विमान सेवा काफी हद तक प्रभावित हो गई है। बता दें , तूफान के कारण अमेरिका में 1,000 से अधिक उड़ानों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अमेरिकी एयरलाइंस ने भीषण बर्फीले तूफान की वजह से सोमवार यानी 30 जनवरी को 1,000 से अधिक उड़ानों को […]

Advertisement
अमेरिका में बर्फीले तूफान का बढ़ा कहर, फ्लाइट सर्विस पर असर- 1000 से ज्यादा उड़ानें हुई रद्द

Tamanna Sharma

  • January 31, 2023 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका में बर्फीले तूफान की वजह से विमान सेवा काफी हद तक प्रभावित हो गई है। बता दें , तूफान के कारण अमेरिका में 1,000 से अधिक उड़ानों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अमेरिकी एयरलाइंस ने भीषण बर्फीले तूफान की वजह से सोमवार यानी 30 जनवरी को 1,000 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जिनमें से लगभग आधी फ्लाइट साउथवेस्ट एयरलाइंस की थी । फ्लाइट-ट्रैकिंग सर्विस फ़्लाइटअवेयर के अनुसार सोमवार की शाम 6:00 बजे तक अमेरिका में कुल 1,019 उड़ानें रद्द की गई है।

बर्फीले तूफान की वजह हुई सेवाएं प्रभावित

साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी ने अपने सोमवार के शेड्यूल का लगभग 12 फीसदी फ्लाइट को रद्द कर दिया है , जबकि अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने 6 फीसदी यानी 200 उड़ानें रद्द की है। मंगलवार के लिए अमेरिका में घरेलू या विदेशी 797 उड़ानें रद्द की जाएगी। इस महीने की शुरुआत में छुट्टियों के दौरान 16,700 उड़ानें रद्द करने के लिए साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी को अमेरिकी सरकार के विरोध का सामना भी करना पड़ा था क्योंकि यह खराब मौसम और पुरानी तकनीक से भी जूझ रहा था।

विमानन कंपनियों ने सर्दियों में छूट जारी

इस बीच साउथवेस्ट एयरलाइंस और अन्य प्रमुख अमेरिकी एयरलाइंस ने सर्दियों के मौसम में छूट भी जारी की है। अगर कोई भी ग्राहक मूल रूप से बुक किए गए टिकट पर अपना यात्रा कार्यक्रम बदलना चाहते हैं तो उन्हें किराए में बिना किसी अंतर के ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि अमेरिका के कई हिस्सों में भीषण तूफान की वजह से भारी नुकसान देखने को मिला है। मध्य अलबामा और जॉर्जिया में हाल में कई लोगों की तूफान के चलते मौत भी हो गई थी।मिली जानकारी के मुताबिक , उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुए थे। अमेरिका में इसी महीने में फेडरल एविएशन सिस्टम में तकनीकी खराबी आने की वजह से सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। अमेरिका में उड़ानें रद्द होने का असर दूसरे देशों की फ्लाइट्स पर भी देखने को मिला था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement