ज्योतिषी के उपाय पर सांप ने जीभ में काटा, पीड़ित अस्पताल में हुआ भर्ती

चेन्नई। विज्ञान के इस युग में लोग आज भी अंधविश्वास मे किस तरह से डूबे हुए हैं इस घटना को देखकर पता चलता है। अपने सपनों से परेशान किसान ने ज्योतिष की सलाह पर कुछ ऐसा कर डाला की सांप ने उसकी जीभ पर काट लिया, जिसके बाद ज्योतिष ने उसकी जीभ को काटकर अलग कर दिया, फिर उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाना बड़ा।

क्या किया ज्योतिषी ने?

सूत्रों के मुताबिक यह मामला 18 नवंबर का बताया जा रहा है, घटना तमिलनाडु के कोपिचेट्टीपलयम की है। 54 वर्षिय राजा नाम का किसान कई दिनों से सांप के सपने को लेकर बेहद परेशान चल रहा था। इस समस्या के समाधान को लेर वह एक ज्योतिष के पास गया, ज्योतिष ने उसे उपाय के तौर पर सर्प मंदिर जाकर सांप के सामने तीन बार जीभ निकालने की सलाह दी। इस उपचार के अंत में ही सांप ने उस किसान की जीभ में काट लिया जिसके बाद उसकी जीभ को काटकर ज्यतिष ने अलग कर दिया। अब राजा नाम का यह किसान अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

रसेल वाइपर प्रजाति का सांप था

सर्प मंदिर में जिस सांप ने राजा नाम के किसान को काटा है वह सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है। यह बेहद ही खतरनाक सांप माना जाता है। हमले के बाद जीभ काटने पर किसान बेहोश हो गया उसे इलाज के लिए इरोड मणियन मेडिकल सेंटर ले गए। मेडिकल सेंटर के प्रबंध निदेशक सेंथिल कुमारन ने सूचित किया है कि डॉक्टरों की एक टीम ने राजा की कटी हुई जीभ का भी इलाज कर दिया है साथ ही उसे एंटी वेनम भी दे दी गई है। चार दिनों के संघर्ष के बाद राजा नाम का यह किसान जीवित है। लेकिन इस घटना के बाद लोगों की आंखें खुल जानी चाहिए, अंधविश्वास को जीवन के हिस्से से हटाकर विज्ञान के इस युग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए।

Tags

bitedeadly snake bitegiant snakegiant snake bitesIndia News In Hindiinsane snake bitesNational News In Hindisea snake bitesnakesnake attacksnake bitesnake bite compilationsnake bite is it venomoussnake bite pranksnake bite videosnake bite vipsnake bitessnake bites catsnake bites handsnake bites mansnake dreamsnake dream meaningsnake templesnake venomsnakebitesnakessnakes biteTamil Nadu Newsvenomous snakevenomous snake bitevenomous snakesworst snake biteतमिलनाडु समाचारसर्प मंदिरसर्पदंशसांप का सपनासांप के सपने का अर्थसांप ने काटा
विज्ञापन