नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी हाल में ही केरल के मशहूर मंदिर सबरीमाला पर बयान दे कर विवादों में छाई हुई थीं. इस बयान के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहीं स्मृति ईरानी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है. स्मृति ईरानी की इस तस्वीर में वह मुंह पर कपड़ा बांधे और कुर्सी पर बंधी नजर आ रही हैं.
केंद्रीय मंत्री ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता. स्मृति ईरानी का लोगों की बोलती बंद करवाने वाला यह बयान काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की इस तस्वीर को लेकर आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. बता दें यह तस्वीर अभी की नहीं बल्कि सास भी कभी बहू थी सीरियल के दौरान की है. इस सीरियल के बाद ही स्मृति ईरानी को घर घर में तुलसी नाम से जाना जाता था.
बता दें हाल में ही सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर उन्होंने अटपटा सा बयान दिया, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई थीं. उन्होंने कहा था कि खून से सना पैड लेकर दोस्त के घर नहीं जाते तो मंदिर कैसे जा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को पूजा करने का अधिकार है लेकिन अपवित्र करने का नहीं. इस बयान के बाद काफी बखेड़ा खड़ा हुआ था. इसी बयान के बाद स्मृति ईरानी ने इस फोटो और कैप्शन का इस्तेमाल किया.
35 साल पुराने अपने घर को देख फूट-फूटकर रोईं स्मृति ईरानी, ये है पूरा मामला
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…