Smriti Irani: अमेठी सीट को लेकर स्मृति ईरानी का दावा, कांग्रेस शायद इस सीट से प्रत्याशी…

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में जुट गई है। वहीं अलग अलग राज्यों के लिए पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट एक-एक कर जारी कर रही है। जिसमें अभी भी कई ऐसी सीट है जिसपर पार्टियों ने अब तक […]

Advertisement
Smriti Irani: अमेठी सीट को लेकर स्मृति ईरानी का दावा, कांग्रेस शायद इस सीट से प्रत्याशी…

Sachin Kumar

  • March 27, 2024 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में जुट गई है। वहीं अलग अलग राज्यों के लिए पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट एक-एक कर जारी कर रही है। जिसमें अभी भी कई ऐसी सीट है जिसपर पार्टियों ने अब तक अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किए हैं और सबकी निगाहें उन सीटों पर टिकी हुई हैं। इन्हीं सीटों में से एक है अमेठी की सीट जहां पिछली बार कांग्रेस की हार हुई थी।

कांग्रेस ने अब तक नहीं उतारे प्रत्याशी

पिछले चुनाव में अमेठी सीट से राहुल गांधी खड़े थे और स्मृति ईरानी ने उनको उनके ही गढ़ में हराया था। ऐसे में इस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस इस बार स्मृति ईरानी के सामने किसको उतारने वाली है। अमेठी सीट पर कांग्रेस ने अबतक किसी भी उम्मीदवार के नाम के ऐलान नहीं किया है जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है।

राहुल गांधी फिर वायनाड से लड़ेंगे

केरल में वायनाड से राहुल को फिर से टिकट देने के लिए सबसे पुरानी पार्टी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पता चलता है कि अमेठी लोकसभा सीट अब पार्टी के पसंदीदा सीटों में शामिल नहीं है। ईरानी ने कहा कि क्या कांग्रेस को अपने चुनाव चिन्ह पर अमेठी से लड़ने के लिए कोई मिल सकता है ? शायद यह पहली बार है कि कांग्रेस अमेठी से अपना उम्मीदवार घोषित करने से डर रही है।

Advertisement