नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार यानी 12 दिसंबर को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जानबूझकर वहां खड़े होकर राज्यसभा के सभापति के प्रति अनादर को […]
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा की गई उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार यानी 12 दिसंबर को कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जानबूझकर वहां खड़े होकर राज्यसभा के सभापति के प्रति अनादर को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी उनके पास मुद्दे थे लेकिन उन्होंने कभी सभापति का मजाक नहीं बनाया।
एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार सांसद द्वारा नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लघंन नहीं किया जा सकता है। फिर भी विपक्षी सदस्यों ने जानबूझकर उसका उल्लघंन किया है। स्मृती इरानी ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए उनके पास मुद्दे थे लेकिन कभी उन्होंने सभापति का मजाक नहीं बनाया। कभी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। जिससे आसन का अनादर हो क्योंकि यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था है।
आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा में राहुल के फ्लाइंग किस पर हुए विवाद पर स्मृती ईरानी ने कहा कि इनका मुझसे कोई लेना – देना नहीं है लेकिन उन्होंने जो कुछ भी किया वह उनकी परवरिश को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी जेएनयू में कथीत तौर पर देश विरोधी नारे लगाने वाले को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।