Inkhabar logo
Google News
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 के हंगामें पर बोलीं स्मृति ईरानी, नहीं होगीं वापसी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 के हंगामें पर बोलीं स्मृति ईरानी, नहीं होगीं वापसी

नई दिल्ली: 370 के ख़िलाफ प्रस्ताव पास होने को लेकर स्मृ‍ति ईरानी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता अपने स्वार्थ के लिए स्पेशल स्टेटस चाहते हैं न कि जम्मू कश्मीर की जनता के लिए. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाया .स्मृति ईरानी ने कहा उन्हें जनता की विकास की बात करनी थी लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता दूसरा बिगुल बजा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि अनुच्छेद 370 वापस नहीं होगा.

स्मृति ईरानी ने पूछा सवाल

स्मृति ईरानी ने कहा कि जो भारत के संविधान की कसमें खाते थे कल तक . वहीं इंडिया गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान का गला घोंटने का दुस्साहस किया. उन्होंने कहा कि जागृत भारत इस दुस्साहस को बर्दाश्त नहीं करेगा. जिस प्रस्ताव को कल इंडिया गठबंधन ने पारित किया है, उसके अंतर्गत वह जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के खिलाफ एक नई जंग लड़ते हुए दिखाई देते हैं . मैं इंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सबको मान्य है. उस निर्णय का अपमान करने का अधिकार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को किसने दिया है? उन्होंने कहा मैं इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं से पूछना चाहती हूं कि धारा 370 हटने के बाद आदिवासी समाज को जो अधिकार मिले, क्या आदिवासी समाज के उन अधिकारों के खिलाफ है.कांग्रेस और इंडिया गठबंधन

भारत को जोडऩे के बजाए

उन्होंने आगे सवाल किया कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में दलित और पिछड़े समाज को जो अधिकार भारत के संविधान के अंतर्गत मिले, क्या कांग्रेस और इंडिया गठबंधन उन अधिकारों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में नागरिकों की मृत्यु में गिरावट आई है. ये हर हिंदुस्तानी को पता है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी आई. लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार विकास के मुद्दों पर काम करने के बजाए, भारत को जोडऩे के बजाए, भारत को तोडऩे का प्रयास कर रही है.

विधानसभा में हंगामा

जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज जमकर बवाल हुआ. बता दें विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में हाथापाई हो गई है. बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 का बैनर दिखाया. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई.

ये भी पढ़े:J&K विधानसभा में चले लात घूंसे, इंजीनियर राशिद के भाई के 370 पर बैनर दिखाने को लेकर बवाल

 

Tags

Article 370India AllianceJammu and Kashmirsmriti irani
विज्ञापन