नई दिल्ली: इस समय फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर पूरे भारत में हंगामा मचा हुआ है. कई राज्यों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है जहां भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार इस फिल्म का प्रचार कर रही है. चाहें कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी का भाषण हो या केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया। इस फिल्म पर पक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने आ गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिल्म द केरल स्टोरी देखने के लिए दिल्ली के एक थिएटर पहुंची.
दिल्ली के एक थिएटर के बाहर से स्मृति ईरानी का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह गाड़ी से उतर रही हैं और सिनेमाघर के अंदर चली जाती हैं. फिल्म देखने से पहले स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा कि मैं फिल्म देखने के बाद यह बता पाउंगी की आखिर इसमें ऐसा क्या है कि जो ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया है. गौरतलब है कि केरल स्टोरी को बंगाल में बैन कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को फिल्म पर बैन लगाते हुए कहा था कि इस फिल्म को राज्य में शांति बनाए रखें और किसी बड़ी घटना से बचने की दृष्टि से बैन कर दिया गया है.
बता दें कि द केरला स्टोरी को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है. वहीं कई राज्यों इसको टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. जहां कुछ राज्य इस फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ राज्य इसका विरोध कर रहे हैं. अब द केरल स्टोरी को लेकर बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारत कि ‘जनता को द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में पसंद आ रही हैं.’
यह भी पढ़ें-
Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल
राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…