Smriti Irani & Rahul Gandhi Amethi Visit: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा था. ईरानी अकसर राहुल पर हमलावर रही हैं. 4 जनवरी को दोनों नेता अमेठी में होंगे, जिसके बाद सियासत गर्मा गई है.
अमेठी. कांग्रेस के गढ़ अमेठी में राजनीतिक सियासत गर्म होने वाली है. 4 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में होंगे. बीजेपी के मुताबिक ईरानी शुक्रवार को गौरीगंज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में सीटी स्कैन का उद्धघाटन करेंगे. इससे अस्पताल में मरीजों को मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा अमेठीे में राघवराम सेवा संस्थान चार जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है, जिसमें चीफ गेस्ट स्मृति ईरानी हैं. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी दो दिन के लिए अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. राहुल 4 जनवरी की सुबह लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से दोपहर तक अमेठी आएंगे. दुबे ने कहा, ”राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे और स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करेंगे.”
साल 2014 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर स्मृति ईरानी खड़ी हुई थीं. लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था. तब से वह इस सीट पर सक्रियता दिखा रही हैं. वह कई बार अमेठी का दौरा कर चुकी हैं. इलाके की हालत को लेकर वह अकसर राहुल गांधी पर हमलावर रही हैं. पिछले 15 दिनों में यह ईरानी का दूसरा अमेठी दौरा होगा. वह इलाके को 77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा दे चुकी हैं. उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का उद्घाटन किया था. बीजेपी चीफ अमित शाह ने भी पिछले दिनों अमेठी में जनसभा की थी.