Smriti Irani on Quitting Politics: रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय राजनीति छोड़ने की बात कही. जब किसी ने उनसे पूछा कि देश की जनता कब उन्हें प्रधान सेवक के रुप में देखेंगी, तो इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कभी नहीं. उन्होंने राजनीति में करिश्माई नेताओं के साथ काम करने के लिए प्रवेश लिया था. जिस दिन प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी अपना काम करना बंद कर देंगे या रिटायर हो जाएंगे, तब वह भी राजनीति छोड़ देंगी.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि वह राजनीति उस दिन हमेशा के लिए छोड़ देंगी जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिटायर हो जाएं या काम करना बंद कर देंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह लंबे समय तक राजनीति के आस पास रहेंगी. स्मृति ईरानी ने यह फैसला स्क्रिप्टिंग हर स्टोरी, स्टार से स्टार प्रचारक विषय पर एक चर्चा के दौरान पुणे में वर्ड्स काउंट फेस्टिवल में बोलते समय लिया.
दर्शकों के एक सदस्य ने जब उनसे सवाल किया कि कब जनता को उन्हें एक प्रधान सेवक के रूप में देखने का मौका मिलेगा. तो इसका जवाब उन्होंने कभी नहीं में दिया. बतौर स्मृति ईरानी ने कहा कि- मैंने करिश्माई नेताओं के साथ काम करने के लिए राजनीति में प्रवेश किया था. मैं भाग्यशाली थी जो मुझे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला और वर्तमान में मैं नरेंद्र मोदी जी के अधीन काम कर रही हूं.
जिस दिन प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी रिटायर होने का फैसला लेंगे, मैं भी उस दिन से राजनीति छोड़ दूंगी. “मैं यह खुद तय करती हूं कि मैं अपने जीवन का कितना हिस्सा अपने देश और अपने समाज को दूंगी. एक स्वतंत्र देश में, अगर मैं खुद के लिए फैसला नहीं ले सकती, तो उस आजादी का क्या फायदा है?” उन्होंने कहा. स्मृति ईरानी से यह भी पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से आने वाले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नही. इस पर उन्होंने कहा यह फैसला उनकी पार्टी और उसके अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.