नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हमला बोला है. राहुल गांधी के जीएसटी को लेकर उठाए गए सवालों पर स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय राहुल जी! अगर आप विश्व के सबसे लंबे राजतिलक समारोह से फारिग हो गए हों तो मेरा निवेदन है कि कुछ वक्त निकाल कर यह रिपोर्ट पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ाएं’.
दरअसल राहुल गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन में बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि मोदीजी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) का आतंक अब पूरी दुनिया में है, विश्व बैंक ने भी इसे दूसरा सबसे कठोर और मुश्किल टैक्स माना है. राहुल गांधी के इस वार पर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महाधिवेशन का मजाक उड़ाते हुए जवाब दिया है.
इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी की भारत के प्रति घृणा देखकर वे चकित हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब वर्ल्ड बैंक ने भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनस रैंकिंग में सुधार की बात कही तो उन्होंने उस रिपोर्ट को झुठला दिया. अब वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के कुछ चुनिंदा हिस्सों को उठाकर वह भारत की प्रगति पर सवाल कर रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में जीएसटी का फॉर्म दुनिया में दूसरा सबसे कठिन है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में भारत को उन पांच देशों में रखा गया था जिनमें दो से ज्यादा टैक्स स्लैब हैं. फिलहाल भारत में जीएसटी के पांच स्लैब हैं. जबकि दुनिया के अधिकांश देशों में जीएसटी के दो स्लैब हैं.
मनमोहन सिंह का पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला- BJP सरकार ने चौपट कर डाली अर्थव्यवस्था
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…