स्मृति ईरानी ने अमेठी में बनवाया आलीशान मकान, सिर पर कलश रखकर किया गृह प्रवेश

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 15 हजार वर्गफीट में आलीशान मकान बनवाया है. आज उन्होंने इस नए घर में गृह प्रवेश किया. उज्जैन के पंडितों ने स्मृति और उनके पति जुबिन ईरानी को हवन-पूजन करवाया. इस दौरान पंडितों ने ईरानी दंपत्ति पर अक्षत छिड़के. फिर स्मृति ईरानी ने सिर […]

Advertisement
स्मृति ईरानी ने अमेठी में बनवाया आलीशान मकान, सिर पर कलश रखकर किया गृह प्रवेश

Vaibhav Mishra

  • February 22, 2024 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 15 हजार वर्गफीट में आलीशान मकान बनवाया है. आज उन्होंने इस नए घर में गृह प्रवेश किया. उज्जैन के पंडितों ने स्मृति और उनके पति जुबिन ईरानी को हवन-पूजन करवाया. इस दौरान पंडितों ने ईरानी दंपत्ति पर अक्षत छिड़के. फिर स्मृति ईरानी ने सिर पर कलश रखकर नए घर में प्रवेश किया.

भोज में शामिल होंगे 20 हजार लोग

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने नए घर में गृह प्रवेश को लेकर शाम को भोज भी रखा है. बताया जा रहा है कि भोज में 20 हजार लोगों जुटेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार के 7 मंत्री भी शामिल होंगे.

सांसद ने 2021 में खरीदी थी जमीन

अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी का मकान जिला मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में है. बता दें कि ईरानी ने साल 2021 में यहां पर 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी. इसके बाद से उन्होंने घर बनवाना शुरू किया, जो अब पूरी तरह बनकर तैयार हुआ है. स्मृति के इस नए मकान में 6 कमरे हैं. इसके साथ ही सर्वेंट, गेस्ट और प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम बने हैं.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी ने रायबरेली सीट पर किया बड़ा दावा, बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें

Advertisement