नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों के कुंभ में डुबकी लगाने पर ‘संगम पर सभी नंगे’ वाले बयान पर शशि थरूर घिरते जा रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शशि थरूर के बयान पर हमला करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि सवाल राहुल गांधी से पूछने की जरूरत है, जो केवल चुनाव के वक्त रणनीति के तहत जनेऊ पहनते हैं. इसलिए उन्होंने शशि थरूर को दुनिया के लाखों हिंदुओं की आस्था और विश्वास पर हमला करने की अनुमति दी है.
इससे पहले शशि थरूर पर हमला करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘शशि थरूर साहब को ट्वीट करने के बजाए संगम में जाकर स्नान करना चाहिए. हो सकता है उनके जाने-अनजाने किए हुए पाप धुल जाएं.’ मुख्तार अब्बास नकवी का आगे कहना था कि कुंभ का मजाक उड़ाने से कुछ नहीं होगा. शशि थरूर के बहुत सारे पाप ऐसे हैं जो जाने-अनजाने हैं. बहुत से पाप ऐसे हैं जो कहे-अनकहे हैं.
दरअसल, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ कुंभ में संगम पर गंगा में डुबकी लगाई थी. इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट में लिखा, ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की!’ कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान ऐसे वक्त में आया है जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कुंभ में डुबकी लगा सकते हैं. ऐसे में शशि थरूर का ट्वीट कांग्रेस के लिए परेशानी बढ़ा सकता है.
क्या बोलीं स्मृति ईरानी:
शशि थरूर का ट्वीट:
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…