अमेठी. लोकसभा 2019 चुनाव में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष के गढ़ में उन पर निशाना साधा. गुरुवार को उन्होंने हमलावर अंदाज में कहा कि क्या इत्तेफाक है कि ”दीदी” यहां आती हैं और ”गुमशुदा सांसद” केरल पहुंच गए.
खुद को ”दीदी” बताते हुए ईरानी ने प्रसादेपुर में कहा, “यह इत्तेफाक और भगवान का संकेत है कि दीदी यहां आती हैं और गुमशुदा सांसद केरल चले गए. मैं यहां लोगों का आशीर्वाद लेने आई हूं और उन्होंने (राहुल) दुआएं ठुकरा दीं.” लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह ईरानी का पहला अमेठी दौरा है. ईरानी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने आजतक किसका साथ निभाया? महागठबंधन ने उनका साथ छोड़ दिया. ममता बनर्जी ने तवज्जो नहीं दी. आज लेफ्ट की पीठ पर छुरा भोंक दिया, जिनके सहारे वह सत्ता का सुख भोग चुके हैं. राहुल गांधी न अपनों के हुए न परायों के.
ईरानी ने कहा, ”बीजेपी कार्यकर्ता देश को काबिल और ताकतवर बनाने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके लिए आपका समर्थन चाहिए. गुमशुदा सांसद किसी अन्य जगह से ऐसे लोगों के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल करते हैं, जो देश को बांटना चाहते हैं.”
चुनावी तापमान पर ईरानी ने कहा कि अब पारा चढ़ चुका है. लेकिन यह साल 2017 में ही चढ़ गया था, जबबीजेपी ने अमेठी के 4 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की थी. एक सीट समाजवादी पार्टी जीती थी. जबकि कांग्रेस को हार मिली थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग परिवार का नाम और इस क्षेत्र के साथ अपना रिश्ता बताते हैं लेकिन विकास से दूर भागते हैं. उन्हें अहसास हो गया है कि 6 मई को जनता कमल का बटन दबाएगी. ईरानी ने कहा, ”भगवान राम को 14 साल का वनवास मिला था और यह क्षेत्र भी कुछ ऐसा ही भुगत रहा है. 23 मई को लोग यहां वनवास खत्म कर दिवाली मनाएंगे और विकास की ओर अग्रसर होंगे.” गौरतलब है कि देश में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को घोषित किया जाएगा.
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…