अमेठी. नरेंद्र मोदी सरकार की दिग्गज नेता और केद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी शुक्रवार को अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर पहुंची. जहां पत्रकारों से हुई बातचीत में इरानी ने कहा कि अमेठी कांग्रेस या राहुल गांधी का गढ़ नहीं है. यह विकास का गढ़ है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से स्मृति इरानी ने चुनाव लड़ा था. जबकि कांग्रेस से राहुल गांधी अमेठी के प्रत्याशी थे. आम चुनाव 2014 में इरानी ने राहुल को अमेठी से कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन अंतत: राहुल गांधी चुनाव जीतने में सफल रहे थे.
शुक्रवार को अमेठी पहुंची स्मृति इरानी ने कहा कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ नहीं है. क्योंकि अमेठी की सभी विधानसभा सीट पर राहुल गांधी चुनाव हार चुके हैं. यदि अमेठी को गढ़ कहना है तो इसे विकास का गढ़ कहना होगा. यदि अमेठी कांग्रेस का गढ़ होता तो यहां पिछले पांच साल में हुए चुनावों कांग्रेस नहीं हारती. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से स्मृति इरानी के बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है.
इसके साथ ही शुक्रवार को स्मृति इरानी ने अपने ट्विटर पर बीजेपी के दो जमीनी कार्यकर्ताओं के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि अमेठी है तैयार, फिर एक बार मोदी सरकार. बता दें कि इन बीजेपी के इन दोनों कायकर्ताओं को एक जनवरी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर फॉलो किया था. जिसकी खुशी उन्होंने ट्वीट करते हुए जाहिर की थी. इसके अलावा राहुल गांधी पर हमला करते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 करीब आने की वजह से दिग्गज नेताओं की सक्रियता अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ गई है. शुक्रवार को स्मृति इरानी का अमेठी जाना इस बात का संकेत दे रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी वो अमेठी से राहुल गांधी को टक्कर देती दिख सकती है. जिसके लिए अभी से सरगर्मियां बढ़ रही है. जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी में जनसभा संबोधित करने वाले हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…