Smriti Irani Amethi BJP Leader Murder Funeral Procession: उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी और भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्मृति ईरानी ने कहा है कि व सुरेंद्र सिंह के हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगी और अब सुरेंद्र सिंह के परिवार की जिम्मेदारी उनकी है. सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले में सात लोगों को हिरासत में ले लिया है.
अमेठी: यूपी के अमेठी में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से दुखी स्मृति ईरानी मृतक सुरेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं और उनकी अर्थी को कंधा दिया. इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने सुरेंद्र सिंह के परिवार से मुलाकात भी की. स्मृति ईरानी ने कहा कि अब सुरेंद्र सिंह के परिवार की जिम्मेदारी उनकी है और हत्यारों को मौत की सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी और भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आज करीब दोपहर 3 बजे स्मृति ईरानी मृतक सुरेंद्र सिंह के घर पहुंची और सुरेंद्र सिंह की पत्नी और बच्चों से मुलाकात की और सांत्वना दिया. इसके बाद स्मृति ईरानी सुरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं और मृतक सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा दिया. मीडिया से बात करते हुए कहा स्मृति ईरानी ने कहा कि आज से सुरेंद्र सिंह के परिवार जिम्मेदारी उनकी है. उन्होंने सुरेंद्र सिंह के परिवार के सामने शपथ ली है कि सुरेंद्र सिंह की हत्या करने वाले लोगों को फांसी ही होकर रहेगी चाहे उन्हें सु्प्रीम कोर्ट तक ही क्यूं ना जाना पड़े.
Smriti Irani, BJP MP from Amethi: I've taken an oath before Surendra Singh ji's (ex-village head Barauli who was shot dead y'day) family, the one who fired & the one who ordered it, even if I have to go SC to get the culprits a death sentence, we will knock the doors of the court pic.twitter.com/eyvEi4mmeU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 26, 2019
कर्मठ जनसेवक, कुशल संघटक, निष्ठावान कार्यकर्ता – सुरेंद्र सिंह जी की दिवंगत आत्मा को प्रणाम। pic.twitter.com/jtAavn0xeF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 26, 2019
मृतक सुरेंद्र सिंह के बेटे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पिता की हत्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ है. सुरेंद्र के बेटे ने आशंका जताते हुए कहा कि स्मृति इरानी के अमेठी से सांसद चुने जाने की खुशी में इलाके में विजय यात्रा निकाली गई जो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आई, तो हो सकता है इस वजह से मेरे पिता की हत्या कर दी गई हो.
The person who ordered the killing will not be spared. Yogi and Smriti are a lethal combination. We look forward to the trail of command. Keep it up Smriti. Mamta type gundagardi nahin hone denge.
— Arun Gupta (@arungupta5253) May 26, 2019
@smritiirani
अमेठी को अब जाकर एक सही जन प्रतिनिधि मिला है…..अपराध के अंत के लिए परिवर्तन ज़रूरी था……
सांसद महोदया को हार्दिक आभार अमेठी को जनप्रतिनिधि नहीं सुख दुख का साथी मिल गया है #अमेठी— Aryavart Bank Officers' Association (AIBOC) (@AryavartB_AIBOC) May 26, 2019
क्या था मामला
आपतो बता दें कि बरोलिया निवासी सुरेंद्र सिंह स्मृति ईरानी के करीबी थे और शनिवार रात कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घायल सुरेंद्र सिंह को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर सात लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.