अमेठी हारने के बाद मंदिर पहुंची थीं स्मृति, भगवान के सामने हाथ जोड़कर क्या-क्या कह दिया…

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी से हराकर पूरे देश में सनसनी फैला देने वाली बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को 2024 के चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा. परदे के पीछे गांधी परिवार का चुनावी प्रबंधन संभालने वाले किशोरी लाल शर्मा ने 10 साल केंद्र में मंत्री रहीं स्मृति को 1 लाख 67 हजार वोटों से हरा दिया.

2019 में स्मृति की जीत ने जितनी सुर्खियां बटोरी थीं उतनी ही 2024 में उनकी हार ने भी बटोरी. इस बीच चुनाव परिणाम आने के करीब तीन महीने तक चुप्पी साधने के बाद स्मृति ने पहली बार अपनी हार बात की है. आइए जानते हैं उन्होंने अपनी चुनावी हार पर क्या कहा है…

स्मृति ने क्या कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टीवी पत्रकार सुशांत सिन्हा के साथ पॉडकास्ट में अपनी हार को लेकर खुलकर बात की है. स्मृति ने बताया कि चुनाव परिणाम वाले दिन वह अमेठी में स्थित अपने घर में थीं. इस बीच जैसे ही उन्हें हार की खबर मिली वह अपने घर के प्रांगण में स्थित मंदिर गईं. बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति को प्रणाम किया और कहा कि आपने जो कुछ भी किया वह बिल्कुल ठीक किया.

यह भी पढ़ें-

स्मृति ईरानी के बचाव मे उतरे के एल शर्मा, अमेठी हार के बाद हो रही थी ट्रोलिंग

Tags

" Lok Sabha Elections"amethiinkhabarsmriti iranismriti irani news
विज्ञापन