Advertisement

स्‍मृति भगत बनीं Miss Bihar, मिस इंडिया काॅन्‍टेस्ट में दिखाएंगी बिहार का जलवा

नई दिल्ली। बिहार के नवादा की बिटिया ने सुंदरता के ताज़ पर अपना राज कायम कर लिया है। जी हां बात हो रही है राजधानी पटना में आयोजित मिस बिहार 2023(Miss Bihar) के 13वें संस्करण की जहां नवादा की स्मृति भगत ने अपना कब्जा जमा लिया है। यही नहीं अब वो राष्ट्रीय स्तर के मिस […]

Advertisement
स्‍मृति भगत बनीं Miss Bihar, मिस इंडिया काॅन्‍टेस्ट में दिखाएंगी बिहार का जलवा
  • January 2, 2024 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। बिहार के नवादा की बिटिया ने सुंदरता के ताज़ पर अपना राज कायम कर लिया है। जी हां बात हो रही है राजधानी पटना में आयोजित मिस बिहार 2023(Miss Bihar) के 13वें संस्करण की जहां नवादा की स्मृति भगत ने अपना कब्जा जमा लिया है। यही नहीं अब वो राष्ट्रीय स्तर के मिस इंडिया कांटेस्ट में बिहार की दावेदारी पेश करेंगी। इस प्रतियोगिता में उनका मुकाबला पटना, गया, मुजफ्फरपुर जैसे उत्तर और दक्षिण बिहार के प्रमुख शहरों की कंटेस्टेंट के साथ था। 20 वर्षीय स्मृति ने सभी को पछाड़ते हुए आखिर ताज़ अपने नाम कर लिया।

पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुक रखती हैं स्मृति

बता दें कि स्मृति भगत मूल रूप से भागलपुर की रहने वाली हैं। वो काफ़ी पढ़े-लिखे परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। स्मृति के पिता संतोष भगत व्यवहार न्यायालय, नवादा में कार्यरत हैं। वहीं उनकी मां सारिका भगत एक निजी विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। स्मृति के भाई सुयश दिल्ली में रहकर बी-टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। यही नहीं स्मृति के दादा भी इंडियन रेलवे में कार्यरत थे। साल 2000 में इनके पिता की नौकरी नवादा व्यवहार न्यायालय में हो गई, तब से इनका परिवार नवादा में रहता है। इस समय स्मृति क्लैट क्वालीफाई करके गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली में वकालत की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने भागलपुर के डीएवी स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है।

सिटीकार्ट और टारक की बनीं ब्रांड अम्बेसडर

दरअसल, पटना में ओसियन इंटरटेनमेंट के निदेशक प्रवीण सिन्हा द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर अप मान्या सिंह, बाॅलीवुड एक्टर पंकज केशरी समेत माॅडलिंग की दुनिया के जाने पहचाने लोग उपस्थित रहे। इस दौरान स्मृति को मिस बिहार(Miss Bihar) के ख़िताब के साथ सिटीकार्ट और टारक जैसे प्रतिष्ठित कम्पनियों का ब्रांड अम्बेसडर भी घोषित किया गया। स्मृति की ख्वाहिश है कि वो सौंदर्य जगत में बिहार का जलवा आगे बढ़ाएं। इसी विचारधारा के साथ वो मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लेंगी।

 

 

Advertisement