अयोध्या में रामजन्मभूमि के विवादित परिसर यानी गर्भगृह के पास से धुआं निकलने लगा. जिससे वहां दर्शन करने आए श्रद्धालु समेत आला-अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. गर्भगृह के पास से धुआं निकलने की खबर से आसपास हड़कंप मच गया वहीं रामलला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी अचरज में पड़ गए.
अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि के विवादित परिसर यानी गर्भगृह से धुआं निकलने ले हड़कंप मच गया. धुआं निकलने की खबर सुनते ही आला-अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. फैजाबाद से डीएम, रामजन्मभूमि परिसर के रिसीवर कमिश्नर समेत दूसरे अधिकारी गर्भगृह के पास पहुंचे और पानी डालकर धुंआ बुझाया गया. फिलहाल वहां हालात सामान्य है. प्रशासन ने सब कुछ सामान्य होने की बात कही थी.
अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में एक खंभे के पास से धुएं जैसी चीज निकलते देख रामलला की सुरक्षा में तैनात गार्ड के हाथ पांव फूल गए. किसी ने कहा धुआं तो किसी का कहना था वह भाप थी. पानी डालने से धुआं निकलना बंद हो गया और मौके पर मौजूद लोगों और अफसरों ने राहत की सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहां से धुआं निकल रहा था वह जगह भगवान राम के बिल्कुल करीब थी. गर्भगृह के पास से धुआं निकलने से रामलला की सुरक्षा पर संकट खड़ा हो सकता था इसलिए प्रशासन ने सबसे पहले धुएं को बंद करने की कवायद की.
धुआं क्यों निकला इस बारे में फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि गड्ढों में नमी के चलते वहां से भाप निकल रही थी और ये कोई बहुत बड़ा मसला नहीं बल्कि एक सामान्य प्रक्रिया है. धुआं निकलने की खबर से पूरे अयोध्या में कई घंटों तक हड़कंप मचा रहा. लेकिन बाद में धुएं पर काबू पा लिया गया तब लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें- इस मंदिर में नही की जाती है भगवान राम की पूजा, सिपाही देते हैं गार्ड ऑफ ऑनर, जाने पूरी कहानी
अयोध्या मामले पर बोले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, सुन्नी वक्फ बोर्ड मामले का हल नहीं चाहता