Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अतीक को आजीवन कारावास मिलने पर लगे ‘फांसी दो’ के नारे, चप्पलों की माला पहनाने पहुंचा वकील

अतीक को आजीवन कारावास मिलने पर लगे ‘फांसी दो’ के नारे, चप्पलों की माला पहनाने पहुंचा वकील

प्रयागराज: माफिया अतीक को 17 साल पुराने उमेश पाल के अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद उमेश पाल को ये पहला न्याय मिला है. याद हो एक महीने चार दिन पहले प्रयागराज में साल 2005 के राजू पाल मर्डर […]

Advertisement
अतीक को आजीवन कारावास मिलने पर लगे ‘फांसी दो’ के नारे, चप्पलों की माला पहनाने पहुंचा वकील
  • March 28, 2023 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: माफिया अतीक को 17 साल पुराने उमेश पाल के अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद उमेश पाल को ये पहला न्याय मिला है. याद हो एक महीने चार दिन पहले प्रयागराज में साल 2005 के राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी.

कोर्ट ने फैसला सुनाया

साल 2006 में उमेश पाल के अपहरण मामले को लेकर आज प्रयागराज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. जिसमें अतीक और उसके कुछ गुर्गे शामिल थे. उनपर उमेश पाल को अगवाह कर जबरदस्ती हलफनामा दिलवाकर गवाही बदलवाने का आरोप था जिसे सिद्ध करते हुए कोर्ट ने अतीक और उसके दो साथियों को सजा सुनाई है. इसी बीच एक हैरान कर देने वाला वाकया भी कोर्ट रूम के बाहर देखा गया जहां अतीक और उसके सहयोगियों को जूतों की माला पहनाने के लिए एक अधिवक्ता पहुंचा था.

‘फांसी दो’ के नारे

गौरतलब है कि अतीक, अहमद, अशरफ और फरहान को भी भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल से एमपी एमएलए कोर्ट लाया गया. इस बीच जब सभी माफिया डॉन कोर्ट रूम की तरफ बढ़ रहे थे तो अधिवक्ता वरुण देव पाल जूते की माला निकालकर प्रिजन वैन के सामने आ गए. इस दौरान अतीक को फांसी दो के नारे भी लगे. वहीं कई लोग अतीक अहमद मुर्दाबाद भी चिल्लाने लगे. इस पूरे घटनाक्रम ने पूरे कोर्ट का ध्यान खींचा .

उमेश पाल को बताया भाई जैसा

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जूतों की माला लेकर पहुंचने वाले अधिवक्ता वरुण देव पाल ने कहा, अतीक अहमद और उनके जिन सहयोगियों को सजा सुनाई जाएगी उन्हें जूतों की माला पहनाई जाएगी. इस बात की पूरी तैयारी कर ली है. उनका कहना था कि उमेश पाल उन सभी लोगों का भाई था. उसकी हत्या से अधिवक्ता काफी आहत हैं और इस समय उनके पूरे परिवार के साथ खड़े हैं. जब उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया कि अतीक अहमद माफिया है, डर नहीं लगता तो इसपर उनका कहना था कि हम गाय भैंस चराने वाले पाल बिरादरी से हैं. हमें किसी से डर नहीं लगता है यदि मौका दिया जाए तो हम अतीक अहमद को अकेले ही निपटा देंगे और अतीक अहमद का भय किसी में भी नहीं रहा है.

 

Advertisement