Inkhabar logo
Google News
राजस्थान के धौलपुर में स्लीपर बस ने टेंपो को रौंदा, 8 बच्चों समेत 11 की मौत

राजस्थान के धौलपुर में स्लीपर बस ने टेंपो को रौंदा, 8 बच्चों समेत 11 की मौत

नई दिल्ली: राजस्थान के धौलपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां करौली-धौलपुर हाइवे NH-11B पर सुनीपुर गांव के पास एक टेंपो और स्लीपर कोच बस टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें तीन बच्चियां, पांच बच्चे, महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

मृतकों की हुई पहचान

 

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में एक स्लीपर बस और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान हो गई है। मरने वालों में 8 साल का सलमान, 14 साल की आसमा, 10 वर्षीय दानिश, 6 वर्षीय साकिर, 19 साल की आशियाना, 5 साल का अजान, 9 वर्षीय सानिफ और 7 वर्षीय सुखी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा इस हादसे में 32 वर्षीय जूली और 35 वर्षीय जरीना नाम की दो महिलाओं की जान भी चली गई है। इसके अलावा हादसे में 38 साल के इरफान उर्फ बंटी की भी मौत हो गई।

 

भात कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

 

इस मामले में बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि शहर की करीम कॉलोनी के निवासी नहनू और जहीर के परिवार के लोग बरौली गांव अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। सभी लोग वहां भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने-अपने घर वापस लौट रहे थे। सुनीपुर गांव के पास शनिवार की रात को एक स्लीपर बस ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है।

 

मामले की जांच जारी

 

हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि टेंपो में सवार लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के रहने वाले थे। सभी बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जब यह हादसा हो गया। हादसे में जो लोग घायल हैं उनमें बस सवार यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। सभी शवों का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Also Read…

Jharkhand: BJP की कैंडिडेट लिस्ट जारी होते ही उठापटक शुरू, नाराज पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

Tags

Bus Tempo Accident in DholpurDholpur AccidentDholpur Bus Tempo CrashDholpur Road AccidentRajasthan AccidentSleeper bus
विज्ञापन