चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव में भी अब स्थिति तनावपूर्ण नज़र आ रही है. जहां अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा के गुरुद्वारे में स्थिति गरमाई हुई है. बता दें, वह इस गुरुद्वारे से जुड़ा हुआ था. अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर दूर उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में गुरुद्वारे में की उसके द्वारा की गई सेवा पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने साफ कर दिया है कि गुरुद्वारा उसके मुताबिक नहीं चलाया जा रहा था.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस छह दिन बाद भी गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. फिलहाल खालिस्तान समर्थक और वरिस पंजाब दे के प्रमुख को पकड़ने के लिए पुलिस कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ वह महिला लगी है जिसने अमृतपाल को दो दिनों के लिए अपने घर में छिपाया था.
दरअसल अमृतपाल मामले में पुलिस को जानकारी मिली है कि पिछले दो दिनों से वह हरियाणा में छिपा हुआ था. ख़बरों की मानें तो उसके हरियाणा में होने के जैसे ही पुलिस को खबर लगी वैसे ही अलर्ट जारी कर दिया गया. इसी कड़ी में अब पुलिस ने हरियाणा के शाहबाद से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसी महिला ने अमृतपाल को 19 -20 मार्च के लिए अपने घर में पनाह दी थी.
हैरानी की बात ये है कि पंजाब पुलिस ने अब sdm रीडर को भी गिरफ्तार किया है. प्रशासनिक अधिकारी के रीडर को अब हिरासत में लिया गया है. जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुरुक्षेत्र:-शाहबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से छिपा हुआ है. जहां से अब हरियाणा के लाडवा की एक प्रशासनिक अधिकारी के रीडर को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एक प्रशासनिक अधिकारी का रीडर महिला का भाई है जो उसी मकान में रहता था. आरोपी महिला और उससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…