चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव में भी अब स्थिति तनावपूर्ण नज़र आ रही है. जहां अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा के गुरुद्वारे में स्थिति गरमाई हुई है. बता दें, वह इस गुरुद्वारे से जुड़ा हुआ था. अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर दूर उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में गुरुद्वारे में की उसके द्वारा की गई सेवा पर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने साफ कर दिया है कि गुरुद्वारा उसके मुताबिक नहीं चलाया जा रहा था.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस छह दिन बाद भी गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है. फिलहाल खालिस्तान समर्थक और वरिस पंजाब दे के प्रमुख को पकड़ने के लिए पुलिस कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही है और छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस के हाथ वह महिला लगी है जिसने अमृतपाल को दो दिनों के लिए अपने घर में छिपाया था.
दरअसल अमृतपाल मामले में पुलिस को जानकारी मिली है कि पिछले दो दिनों से वह हरियाणा में छिपा हुआ था. ख़बरों की मानें तो उसके हरियाणा में होने के जैसे ही पुलिस को खबर लगी वैसे ही अलर्ट जारी कर दिया गया. इसी कड़ी में अब पुलिस ने हरियाणा के शाहबाद से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसी महिला ने अमृतपाल को 19 -20 मार्च के लिए अपने घर में पनाह दी थी.
हैरानी की बात ये है कि पंजाब पुलिस ने अब sdm रीडर को भी गिरफ्तार किया है. प्रशासनिक अधिकारी के रीडर को अब हिरासत में लिया गया है. जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुरुक्षेत्र:-शाहबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से छिपा हुआ है. जहां से अब हरियाणा के लाडवा की एक प्रशासनिक अधिकारी के रीडर को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एक प्रशासनिक अधिकारी का रीडर महिला का भाई है जो उसी मकान में रहता था. आरोपी महिला और उससे अब पुलिस पूछताछ कर रही है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
भूपिंदर सिंह पूरे समय कामवासना में लिप्त रहते थे। उनके कमरे की दीवारों पर कामोत्तेजक…
जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक हुआ है। इसकी वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं।…
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी वहां मौजूद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई…
सोमवार को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद…
बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने क्रिसमस जैसे बड़े त्योहार पर ईसाइयों के करीब 17 घरों…
एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति…