Sitaram Yechury On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी-सैटलाइट मिसाइल के जरिए धरती के पास स्थित एक लाइव सैटलाइट को सफलतापूर्वक निशाना बनाकर इतिहास रच दिया है. जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि ये चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन है.
नई दिल्ली. Sitaram Yechury On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को देश की जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते कहा कि मिशन शक्ति पूरा हो गया है और भारत ने आज अंतिरक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. हमारे वैज्ञानिकों ने लाइव सैटेलाइट को एंटी सैटेलाइट वेपन (A-SAT)से गिराकर भारत का नाम स्पेस पावर के रूप में दर्ज करा दिया है. यह हम सभी भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है. रूस, अमेरिका और चीन के बाद एंटी सैटेलाइट सफलता पूर्वक लॉन्च करने वाला भारत चौथा देश बन गया है.
अब इस मामले को सीपीआई(एम) के नेता सीताराम येचुरी चुनाव आयोग पहुंच गए हैं. CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग की शिकायत की. सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि ये चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन है. सीताराम येचुरी ने अपने पत्र में लिखा कि इस तरह का मिशन देश को आमतौर पर DRDO बताता है लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने इसको लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन किया.
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक आयोग इस पर आंतरिक तौर पर सलाह मशविरा कर रहा है. आयोग ने अपने कानूनी और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश की लिखित प्रति मुहैया कराई है. टीम इसके एक एक शब्द पर गहराई से विचार कर रही है ताकि किसी भी शब्द पर किसी प्रकार से कानून या संहिता का उल्लंघन होता हो तो इस पर जवाब मांगा जा सके.
सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोकसभा चुनाव 2019 में वो उम्मीदवार है, ऐसे में चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद उनको इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है? साथ ही सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग से ये पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश के बारे में चुनाव आयोग को पता था?
क्या चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की इजाज़त दी थी? सीताराम येचुरी ने चुनाव आयोग से ये पूछा है की पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की इजाजत कैसे दी वो भी तब जब लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और चुनाव आचार संहिता लागू है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुनिया में भारत को अंतरिक्ष में चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बनने पर और ऑपरेशन शक्ति की सफलता पर डीआरडीओ को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज भी कसा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में ट्वीट कर लिखा शानदार डीआरडीओ, तुम्हारे कार्य पर बेहद गर्व है. इसी के साथ मैं प्रधानमंत्री को वर्ल्ड थिएटर डे की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.” बता दें कि दुनियाभर में 27 मार्च को वर्ल्ड थिएटर डे के रूप में मनाया जाता है.
Well done DRDO, extremely proud of your work.
I would also like to wish the PM a very happy World Theatre Day.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 27, 2019